नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google me photo kaise dale 2022? साथ ही Google me khud ka photo kaise layen? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है हर टाइम गूगल पर कुछ न कुछ सर्च होते रहता है. कभी भी कोई किसी चीज के बारे में जानकारी चाहते है तो वो Internet की मदद से आसानी से गूगल पर सर्च करते हैं और जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. लेकिन आपने ये भी जरुर सोचा होगा की काश आपका भी नाम सर्च करने पर खुद का Photo सर्च रिजल्ट में आता तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं. आज मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिसकी मदद से आप Google पर खुद का Photo सर्च में ला सकते हैं.
Google me photo kaise dale 2022?
आपने किसी सेलिब्रिटी, नेता या किसी अन्य पर्सन का नाम लिख कर गूगल में सर्च किया होगा. जिसमे आपको बहुत सारे Photos Search में मिले होंगे. लेकिन आप अपना खुद का photo गूगल में सर्च करते है और नहीं आता है तो निचे बताये गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं. फिर आपका भी Photo Google सर्च में आने लगेगा तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस –
- Google Search में अपना Photo लाने के लिए आपको कुछ जरुरी अकाउंट बनाने होंगे.
- सबसे पहले तो आपको एक जीमेल अकाउंट बनाना होगा.
- फिर आपको अलग – अलग सोशल मीडिया अकाउंट बना होगा जैसे – ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, YouTube इयादी.
- आपको सभी प्लेटफार्म पर एक्टिव रहना होगा और photos और videos अपलोड करना होगा.
- अगर आप एक YouTuber या Blogger होंगे तो आप बहुत ही जल्दी गूगल सर्च में आ सकते हैं.
- इसके लिए आपको अपने चैनल, वेबसाइट और social media अच्कोउनते पोस्ट करते रहना हैं.
- जब आपका विडियो या पोस्ट लोगों तक जायेगा उसे लोग पसंद करेंगे तो वो खुद ब खुद गूगल में आने लगेगा.
- आपको अपने विडियो और आर्टिकल को अच्छे से SEO करके पोस्ट करना होगा.
- आप अपने social media अकाउंट में खुद का फोटो शेयर करते रहेंगे हो जल्दी ही आपका Photo google में आने लगेगा.
- जब आप फेमस हो जाते है तो आपके नाम और photo को लोग अपने आर्टिकल और विडियो में मेंसन करेंगे.
- तो आपका Photo और Name दोनों Google में आने लगेगा.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से खुद का फोटो गूगल में पा सकते हैं.
Note :- सिंपल भाषा में अगर आप Google सर्च में आना चाहते हैं तो आपको अपने आप में कुछ यूनिक करना होगा. ताकि आपके बारे में लोग जाने और आपके बारे में विडियो और आर्टिकल लिखने लगे जिससे आप आसानी से Google सर्च में आ सकते हैं.
Google me khud ka photo kaise layen?
- आपको जो भी टिप्स बताया गया है इस पोस्ट में अगर आप उसे फॉलो करते हैं.
- तो खुद का Photo और Name आप गूगल में आसानी से सर्च में ला सकते हैं.
- इसके लिए आपको अलग – अलग सोशल मीडिया अकाउंट में एक्टिव रहना होगा.
- और कुछ न कुछ खुद की जानकारी शेयर करना होगा फिर आपको लोग जानेंगे तो सर्च में आ सकते हैं.
- फिर जब आपको कोइ Google में सर्च करते हैं तो आपका Photo उनको मिल जायेगा.
अगर आप Social media account से जुड़ी और भी इनफार्मेशन पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने को मिलेगा.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- YouTube se paise kaise milte hai?
- Online paise kaise kamaye?
- Google meet kya hai?
- Google task app kaise use kare?
- Mobile se cartoon video kaise banaye?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Google me photo kaise dale 2022? साथ ही Google me khud ka photo kaise layen? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.