Google Play Store in Hindi | Google Play Store App अपडेट कैसे करें ?

How to update app on google play store
How to update app on google play store

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Play Store in Hindi. Google Play Store App अपडेट कैसे करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Google Play Store in Hindi

जैसा की आप सभी को पता हैं (Google Play Store) गूगल का एक बहुत ही बड़ा एप्लीकेशन स्टोर हैं. जहाँ पर लाखों Applications Available हैं. अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल जरुर करते हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की Google play store से app कैसे update करते हैं.

  • सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की जब भी हम अपने smart phone पर कोई एप इनस्टॉल करते हैं.
  • तो इस एप को यूज करके के साथ – साथ उसे Update भी करना बहुत ही जरुरत हैं.
  • एप को अपडेट करने से हमें एप पर बहुत सारे उपडेट मिलते हैं.
  • साथ ही एप को यूज करने का सही तरीका यही होता हैं.
  • अगर आप एप को लगत Update करते हैं तो आपको बहुत सारे नये आप्शन मिलते हैं.
  • अब हम जानते हैं की Google play store से app update कैसे करते हैं.
  • इसके लिए आप अपने Android phone पर play store को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आप अपने जीमेल अकाउंट के साथ लॉग इन कर सकते हैं.
  • एप लॉग इन हो जाने के बाद आपको बाएं तरफ तीन लाइन दिखेगा.
  • उसमे आपको क्लिक करना होगा फिर आपको निचे My apps & games का आप्शन मिलेगा.
  • उसपर क्लिक करने के बाद आपको Updates का आप्शन मिलेगा जिसमे क्लिक करके आप एप Update कर सकते हैं.
  • आप चाहे तो एक – एक करके सभी एप को अपडेट कर सकते हैं.
  •  इसके अलावा आप अपने अनुसार इसे मेनेज कर सकते हैं.
  • आप एप को ऑटो अपडेट बंद या चालू कर सकते हैं.
  • आपको ये भी बता दूँ की नियंतरण एप अपडेट करने से किसी भी पारकर की त्रुटी एप पर हट जाती हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसी प्रकार अगर आप एप से जुडी जानकारी लगातार पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर करते हैं. अभी चैनल पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Click here

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की google play store से app कैसे update करते हैं. साथ ही इसे update करने से क्या फ़ायदा होता हैं. अगर आपको ये पिस्त पसंद आया तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment