Google Search History कैसे देखें ? | Google Search History Delete कैसे करें ?

Google Search History
Google Search History

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Search History कैसे देखें ? Google Search History Delete कैसे करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Google Search Activity

जैसा की आप सभी को पता हैं हम अपने Smart phone या Computer पर जब भी Google search करते हैं तो सर्च history save हो जाता हैं. फिर हम कभी भी सर्च हिस्ट्री डाटा को निकल सकते हैं तो चलिए जानते हैं की गूगल पर सर्च history कैसे निकाल सकते हैं.

Google Search History कैसे देखें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन पर Google Chrome को ओपन कर सकते हैं.
  • जिस भी गमिल अकाउंट का सर्च डाटा या हिस्ट्री देखना चाहते हैं उस Account को लॉग इन कर सकते हैं.
  • अब आपको क्रोम पर दायें साइड ऊपर में प्रोफाइल का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं.
  • आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जिसमे दायें तरफ Data & Personalization पर जाना होगा.
  • उसके बाद ऊपर की और स्क्रॉल करना हैं निचे आपको My Activity का आप्शन मिलेगा.
  • निचे आपको सभी Google पर सर्च एक्टिविटी डाटा दिखने लगेगा.
  • जिसमे आपको Web & App Activity, Location History और YouTube History का डाटा मिलेगा.
  • फिर आपको एक फ़िल्टर का आप्शन मिलेगा आप अपने अनुसार डेट सेलेक्ट करके डाटा देख सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप गूगल सर्च हिस्ट्री निकल सकते हैं, जिसमे एक्टिविटी डेट और टाइम से साथ दिखेगा.

अगर आप इस जानकारी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं – Click here 

विडियो जरुर देखें – 

Google Search History Delete कैसे करें ?

गूगल सर्च हिस्ट्री को Delete करने के लिए आपको निचे बताये गए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं Google search history कैसे delete किया जा सकता हैं.

  • सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा.
  • फिर आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना होगा.
  • आपको Data & Personalization के आप्शन में जाना होगा.
  • फिर निचे आपको My Activity पर क्लिक करना होगा.
  • आपको गूगल पर सर्च किया गया सारा डाटा दिखेगा.
  • अब आप अपने अनुसार डेट को सेसक्ट कर सकते हैं.
  • उसके बाद आप अपना सर्च हिस्ट्री को बहुत ही आसानी से delete कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप गूगल सर्च हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं.

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Google सर्च डाटा को कैसे देख सकते हैं ? साथ ही गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे डिलीट कर सकते हैं. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting. 

Leave a Comment