दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Happy Hug Day Ai Photo Editing कैसे करें? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
How To Create Happy Hug Day Images
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है आज के टाइम पर Social media पर Ai Images बहुत ही ज्यादा ट्रेडिंग चल रहे हैं. इस पोस्ट में हम आपको Trending Ai Photo Editing सीखने वाले हैं. इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी जिसका नाम है Microsoft Bing Image Creator सिंपली आपको एप्लीकेशन पर जाना है और अपना अकाउंट क्रिएट करना है फिर आप आसानी से अपने लिए या किसी भी फेस्टिवल के लिए या किसी भी टाइप के Ai Image Create कर सकते हैं.
तो क्या है कंपलीट प्रोसेस चलिए जानते हैं Step by Step उससे पहले आपको बताना चाहूंगा कि इसी पेज पर नीचे आपको फोटो क्रिएट का ऑप्शन दिया गया है जहां पर क्लिक करके आप Bing Image Creator App Download कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड करने के बाद Bing App पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करना है इससे रिलेटेड नीचे आपको वीडियो में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है. तो पहले आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिए उसके बाद कंपलीट वीडियो को देख लीजिए. फिर आप अपने लिए या अपने दोस्त के लिए Happy Hug Day Ai Photo Editing कर सकते हैं बहुत ही आसानी से फिर आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं.
Step – 1
जब आप Microsoft Bing App को डाउनलोड कर लेते हैं और अकाउंट बना लेते हैं उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
Step -2
अब आपको Application पर राइट साइड में नीचे Apps का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको इमेज क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step – 3
यहां आपको Happy Hug Day Prompt दिया गया है सिंपली आप उस Prompt को कॉपी कर सकते हैं उसके बाद आप अपने अनुसार नाम या कुछ कुछ एडिटिंग कर सकते हैं.
Prompt –
3d illustration of 20 year old couple at the beautiful garden features with flowers and lovely environment, Boy wearing red color coat, and pent and girl wearing yellow color lehenga, And background features with “Happy Hug Day at sky” , “Subhash with Asha” written at board , Real image , ultra realistic image.
Step – 4
एडिटिंग हो जाने के बाद आपको Create Image पर क्लिक कर देना है कुछ ही सेकंड में आपका Happy Hug Day Ai Image वाला Photo बन करके तैयार हो जाएगा.
Step – 5
अब आप इस इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे तीन डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इमेज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Microsoft Bing Ai Images से बनाया हुआ Photo को पोस्ट कर सकते हैं, हो सकता है आपका पोस्ट जल्दी Viral हो और आपको बहुत सारे लाइक्स और फॉलोअर्स मिल मिल सकता है.
वीडियो देखें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको पता चल गया है Happy Hug Day Ai Photo Editing कैसे क्रिएट कर सकते हैं Microsoft Bing App की मदद से, अगर आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
ऐसे ही नए-नए इनफॉर्मेटिव इनफॉरमेशन के साथ मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक आप अपना ख्याल रखें धन्यवाद.