Bing App Se Image Creator Kaise Banaye?

Bing App Se Image Creator Kaise Banaye
Bing App Se Image Creator Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों, आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ की Bing App Se Image Creator Kaise Banaye? अगर आप भी AI Trending Images Create करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Bing App Se Image Creator Kaise Banaye?

जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में Bing App पर Image Creator बहुत ही ज्यादा वायरल चल रहा है, अगर आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, Instagram या WhatsApp के लिए AI Image बनाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बना सकते है.

इसके लिए आज मैं आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से सोशल मीडिया अकाउंट के लिए Bing App से Ai Images बनवा सकते है. तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस इसके लिए आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से बना सकते है.

Ai Image Generator 

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Bing app को इनस्टॉल करना होगा.
  • या फिर आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र पर Bing ai image creator लिख कर सर्च कर सकते है.
  • आपके सामने ऊपर में ही वेबसाइट खुल कर आ जायेगा या फिर आप एप को डाउनलोड करके ओपन कर सकते है.
  • Bing app ओपन करने के बाद आपको सबसे पहमे अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • इसके लिए आपको प्रोफाइल के आप्शन में जाना होगा फिर आपको अपना जीमेल अकाउंट के साथ sing up करना होगा.
  • अब आपको Bing app पर निचे Apps का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको बहुत सारा आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Image Creator के आप्शन में जाना होगा.
  • अब आप बहुत ही आसानी से अपना खुद का prompt लिख कर खुद का images बनवा सकते है.
  • आपको अगर Instagram, WhatsApp या कुछ भी सोशल मीडिया अकाउंट के लिए Ai Generator image चाहिए तो आप निचे prompt को कॉपी करके अपना नाम से बना सकते है.
  • उसके बाद आप आसानी से कहीं भी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है.

आप कभी भी इस Prompt को यूज कर सकते है इसमें सिर्फ आप अपना सोशल मीडिया का नामे और खुद का नाम चेंज करके खुद के लिए Ai Image बनवा सकते है –

“Create a 3D illustration of an animated character of a handsome boy sitting casually on top of a social media logo “WhatsApp”. The character must wear modern Indian clothes. The background of the character is mockup of his YouTube profile page with a profile name “Subhash Kumar”

and a profile picture same as character.”

अगर आप इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो आप निचे विडियो को देख सकते है. साथ ही अगर आपको विडियो पसंद आता है तो विडियो को लाइक और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Bing App Download Link – Click here

विडियो देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ?
  2. Instagram से पैसे कैसे कमायें ?
  3. गूगल सर्च में अपना फोटो कैसे लायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Bing App Se Image Creator Kaise Banaye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू पोस्ट के साथ, Thanks for Visiting.

Leave a Comment