नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How To Activate WhatsApp Payment? साथ में How To Add Bank Account in WhatsApp? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
WhatsApp Payment
अगर आप एक WhatsApp यूजर्स हैं तो आपको पता होना चाहिए की अब आप अपने व्हाट्सएप की मदद से किसी दुसरे यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. जी हाँ WhatsApp ने अपने प्लेटफार्म पर WhatsApp payment feature add कर दिया हैं. जिसकी मदद से किसी को भी upi payment कर सकते हैं. तो आज जानना चाहते हैं की ये feature कैसे add कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं.
How To Activate WhatsApp Payment?
WhatsApp पर Payment Feature Enable करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं जिसे आप अपने मोबाइल पर फॉलो करने WhatsApp Payment Add कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर Google play store को ओपन कर सकते हैं.
- अब आपको WhatsApp App को अपडेट करना होगा यदि आपको अपडेट का आप्शन मिला हैं तो अपडेट कर सकते हैं.
- फिर आपको अपने WhatsApp को ओपन करना होगा उसके बाद राईट साइड तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
- आपको निचे Payments का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे Add payment method के आप्शन में क्लिक कर सकते हैं.
- अब आप Continue पर क्लिक कर सकते हैं फिर आपको Accept and Continue पर क्लिक करना होगा.
- आपको अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा फिर sim card सिलेक्शन करना होगा.
- जिस भी sim से आपका बैंक में नंबर लिंक्ड हैं उसे सेलेक्ट करना होगा.
- फिर वेरीफाई करना होगा वेरीफाई होते ही आपके WhatsApp पर बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा.
- अब आप आगे किसी भी की WhatsApp payment कर सकते हैं.
How To Add Bank Account in WhatsApp?
आपको ऊपर में बताये गए तरीको को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से अपने WhatsApp पर payment feature को add कर सकते हैं. फिर अपना बैंक अकाउंट को add करके किसी दुसरे यूजर्स को पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप WhatsApp पर भेजा गया लेन – देन का हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो आपको वहीँ पर चेक करने का आप्शन मिल जायेगा जिससे आप आसानी से अपना History देख सकते हैं.
अगर आप WhatsApp Payment से जुड़ी और भी जानकरी चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारी इनफार्मेशन मिलेगी. Channel Link – AK Online Support
विडियो जरुर दखें –
WhatsApp Payment in Hindi
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ?
- YouTube से पैसे कब और कैसे मिलता हैं ?
- मोबाइल से कार्टून विडियो कैसे बनायें ?
- ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?
- घर बैठे पैसे कैसे कमायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की How To Activate WhatsApp Payment? साथ ही How To Add Bank Account in WhatsApp? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.