How to update mobile number in ration card? | Ration card me mobile number kaise jode?

How to update mobile number in ration card
How-to-update-mobile-number-in-ration card

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की How to update mobile number in ration card? साथ ही Ration card me mobile number kaise jode? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Ration card

जैसा की आप सभी को पता है गरीब परिवार को राशन कार्ड मिलता है जिससे सरकार के द्वारा उनको राशन, तेल, और मकान यानि आवास मिलता है. लेकिन इसका लाभ उठाने से लिए परिवार से सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए तभी Ration card में लाभ मिल सकता हैं. इसके अलावा आपको पता होगा झारखण्ड में अब पेट्रोल सब्सिडी भी मिलने वाला है इसे लिए आपको अपने ration card के साथ आधार और मोबाइल नंबर लिंक होगा तभी आप ration card पोर्टल को लॉग इन कर सकते हैं. और अपना दो पहिया वाहन का रजिस्टर कर के पेट्रोल का सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. तो आज मैं आपको बताऊंगा की Ration card me mobile number kaise jode?

Table of Contents

How to update mobile number in ration card?

  • Ration card के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको गूगल सर्च में जाना होगा.
  • फिर jsfss.jharkhand.gov.in लिख कर सर्च करना होगा.
  • अब आपको राशन कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपके सामने ERCMS अनुरोध के निचे Cardholder Login  पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Ration card number, कार्ड टाइप पासवर्ड फिर  काप्त्चा कोड लिख कर लॉग इन करना होगा.
  • पासवर्ड में आपको आधार कार्ड नंबर का लास्ट 8 डिजिट टाइप करना होगा.
  • जैसे ही लॉग इन हो जाता है उसके बाद आपको उस ration card के सभी मेम्बेर्स का डिटेल्स मिल जायेगा.
  • आपको ऊपर में ही लेफ्ट साइड में बहुत सारा आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Mobile number अपडेट या जोड़ना का आप्शन मिलेगा.
  • आपको उसमे क्लिक करना होगा अब किसी एक ration card मेम्बर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनका आधार नंबर टाइप कर सकते हैं.
  • फिर वेरीफाई पर क्लिक करें उसके बाद आपको जिनका भी मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करना है वो डिटेल्स सबमिट करें.
  • साथ में self declaration form को भर कर उपलोड कर दें आपका मोबाइल नंबर अपडेट के लिए request चला जायेगा.
  • डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपका ration card के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा.

Ration card me mobile number kaise jode?

राशन कार्ड पोर्टल में आपको जा कर अपना सारा डिटेल्स सबमिट करना होगा उससे पहले आपको इस वेबसाइट में आपको self declaration form को प्रिंट करने के बाद डिटेल्स भरना होगा फिर स्केन करके आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा. तो चलिए जानते हैं की Ration card में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको self declaration form कहाँ से डाउनलोड करना होगा.

  • इसके लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here 
  • आपको डाउनलोड पर क्लिक करना होगा वहां आपको ration card से जुड़ी सभी फॉर्म मिल जायेगा.
  • आपको फिर pdf फॉर्म को डाउनलोड करना होगा फिर आपको उसे प्रिंट आउट करवाना होगा.
  • जानकारी भर कर आपको ration card पोर्टल पर ration card लॉग इन करके अपलोड कर सकते हैं.
  • आपका डिटेल वेरीफाई हो जायेगा फिर आप ration card में सुधार साथ नया जोड़ सकते हैं.

अगर आप Ration card में मिल रहा झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. वहां आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया गया है की झारखण्ड में पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा. इसके लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Ration card online kaise check kare?
  2. Ration card new apply kaise kare?
  3. Pan card ko aadhar se kaise link kare?
  4. Voter card kaise download kare?
  5. Aadhar card me mobile number kaise link kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की  How to update mobile number in ration card? साथ ही Ration card me mobile number kaise jode? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. Thanks for Visiting.

Leave a Comment