नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Ration card me name kaise jode? साथ में Ration card me name kaise hataye? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Ration Card Jharkhand
जैसा की आप सभी को पता है झारखण्ड राशन कार्ड में गरीब परिवार के लिए बहुत सारे बेनिफिट मिल रहे हैं. अगर आपके पास ration card है तो आपको राशन, तेल और माकन यानि आवास भी मिल रहा है. इसी के साथ झारखण्ड राज्य में पेट्रोल सब्सिडी जल्द ही मिलने वाली है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने राशन कार्ड के साथ दो पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. साथ में जिनके नाम पर गाड़ी है उनका आधार नंबर मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है. तो आज आप इसी के बारे में जानेंगे की Ration card me name kaise jode?
Ration card me name kaise jode?
इसके लिए आपको इस आर्टिकल में पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिया गया है जिसे आप फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन राशन कार्ड के साथ मेम्बेर्स को ऐड कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल सर्च में जाना होगा.
- फिर आपको https://jsfss.jharkhand.gov.in लिख कर सर्च करना होगा या यहाँ दिए गए लिंक को क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपके सामने Ration card का Official website ओपन हो जायेगा.
- अब आपको ऑनलाइन सेवा के आप्शन में ऑनलाइन आवेदन का आप्शन में जाना होगा.
- उसके बाद आपको ERCMS अनुरोध के आप्शन में Cardholder Login पर जाना होगा.
- आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे ration number, कार्ड टाइप, आधार का लास्ट 8 डिजिट पासवर्ड में और काप्त्चा कोड टाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे Login का आप्शन में क्लिक करना होगा.
- आपके सामने राशन कार्ड डिटेल्स मिल जायेगा फिर आपको लेफ्ट साइड में मेम्बर ऐड का आप्शन में जाना होगा.
- अब आपको ration card के किसी एक सदस्य को सेलेक्ट करके आधार नंबर टाइप करके वेरीफाई करना होगा.
- फिर आपको जिनका नाम ऐड करना है उसका पूरा डिटेल्स सबमिट करना होगा.
- सब सही – सही डाटा भरने के बाद आपको Submit Request पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपका Ration card में मेम्बर ऐड के लिए request चला जायेगा.
- आपको एक प्रिंट के लिए आप्शन मिलेगा जिसे आप प्रिंट करके नजदीकी डीलर या mo ऑफिस में जमा कर सकते हैं.
- साथ डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपका मेम्बर का नाम Ration card में add हो जायेगा.
Ration card me name kaise hataye?
ठीक इसी प्रकार से आप इसी वेबसाइट की मदद से राशन कार्ड से मेम्बर का नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन या Request कर सकते हैं. इसके अलावा आप आवेदन को प्रिंट करके एक लैटर लिख कर अपने ration डीलर के पास जमा कर सकते हैं. या फिर अपने जिला के MO ऑफिस में भी जा कर खुद से जमा करा सकते हैं. डिटेल्स वेरीफाई हो जाने के बाद आपका राशन कार्ड में सदस्य का नाम हट जायेगा.
अगर आप राशन कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको राशन कार्ड से जुड़ी बहुत सारी इनफार्मेशन मिलती रहती हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- राशन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
- आधार कार्ड में सुधार कैसे करें ?
- पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है Ration card me name kaise jode? साथ ही Ration card me name kaise hataye? अगर आपको ये जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.