Instagram Story Reel Se Logo and Username Kaise Hataye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले है की Instagram Story Reel Se Logo and Username Kaise Hataye ? अगर आप भी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को अपने स्टोरी में शेयर करते हैं और उस वीडियो में वॉटरमार्क आ जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

How to Remove Instagram Story Reel Logo and Username

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी रील्स वीडियो को स्टोरी में शेयर करना चाहते है, बिना की वॉटरमार्क और यूजरनाम के साथ तो आपको इस पोस्ट के 2 कमाल के ट्रिक बताये गए है। आप उन ट्रिक को फॉलो करके आसानी से कभी भी Instagram reels को story में शेयर कर सकते है वो भी बिना वॉटरमार्क के तो चलिए जानते है

Trick  – 1 

इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते है। फिर आपको अपने Instagram account को ओपन करना है। उसके बाद आप इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के सेक्शन में जा कर उस reels video को सेलेक्ट कर सकते है जिसे आप अपने स्टोरी में शेयर करना चाहते है।

अब आपको उस रील वीडियो में निचे राइट साइड में आपको एक शेयर का ऑप्शन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा। अब आप उस वीडियो को शेयर करने के लिए Add to story के ऑप्शन में क्लिक करना होगा। उसके बाद आप उस वीडियो को दुबले फिंगर से ज़ूम कर सकते है। अब उस वीडियो में ऊपर में Reels  का आइकॉन छिप जायेगा और निचे भी username छिप जायेगा। उसके बाद आप उस वीडियो को अपने स्टोरी में लगा सकते है। इससे आपका वीडियो में वॉटरमार्क नहीं आएगा लेकिन थोड़ा वीडियो ज्यादा बड़ा दिखेगा।

Trick – 2

दोस्तों दूसरा ट्रिक बहुत ही कमाल का होने वाला है, आपको अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम ऐप से उस रील्स वीडियो को सेलेक्ट करना है जो आप अपने स्टोरी में शेयर करना चाहते है। अब उस वीडियो का लिंक को कॉपी कर लेना है उसके बाद आपको निचे एक डाउनलोड का बटन दिया गया है। उसमे आपको क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको उस वीडियो का लिंक को पेस्ट कर देना होगा। फिर आपको निचे वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

अब आपका Instagram  Reels video without watermark download हो जायेगा। फिर आप उस वीडियो को बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सकते है। कुछ इस प्रकार से आप आसानी से दोनों ट्रिक को यूज करके स्टोरी शेयर कर सकते हैं।

Reels Video Download

अगर आप इस प्रोसेस को वीडियो के माधयम से देखना चाहते हैं तो आपको निचे वीडियो का लिंक दिया गया है। उस पर क्लिक करके आप वीडियो को देख कर स्टेप बाय स्टेप सिख सकते है।

Holi AI Photo Editing Tutorial 

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Instagram Story Reel Se Logo and Username Kaise हटाए अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें। आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और नई टॉपिक के साथ। Thanks for Visiting.

 

Leave a Comment