नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Internet Data कैसे बचाएं ? Internet Data कैसे सेव करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click hare
Internet Data Balance
जैसा की आप सभी को पता हैं आज के समय में हर एंड्राइड यूजर्स इन्टरनेट से जुड़ा हुवा हैं, Internet की वजह से हमारा काम बहुत ही आसानी और जल्दी हो जाता हैं. लेकिन internet चलाने के लिए हम सभी को डाटा प्लान लेना पड़ता हैं. एक समस्या ये भी हैं की कभी – कभी बहुत ही जल्द हमारा इन्टरनेट डाटा ख़त्म हो जाता हैं. तो इसके फिर से रिचार्ज करवाना पड़ता हैं, तो चलिए जानते हैं की कम से कम डाटा को हम दिन भर कैसे चला सकते हैं –
Internet Data कैसे बचाएं ?
इन्टरनेट डाटा बैलेंस बचत करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते हैं की हम internet data कैसे save कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप अपने smart phone पर डाटा saving के आप्शन को ऑन कर सकते हैं.
- साथ ही आपको अपने फोन पर ऑटो अपडेट को बंद करने रखना चाहिए.
- आप Google play store पर auto update app को बंद कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप Facebook, Instagram और Chrome ब्राउज़र पर Data saver मोड को ऑन रख सकते हैं.
- आपको अपने internet browser को हमेसा क्लियर करके रखना चाहिए ताकि बैकग्राउंड डाटा ख़तम न हो.
- इसके अलवा आप जब इन्टरनेट नही यूज करते हो तो डाटा को बंद करके रख सकते हैं.
साथ ही आप Internet, Smartphone, Tech, Tips & Tricks से जुडी और भी जानकारी लगातार पाने के लिए हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
Internet Data कैसे सेव करें ?
- दोस्तों डाटा बैलेंस बचत करके के लिए आप जो भी ऑनलाइन एप यूज करते हैं.
- आपको हमेसा Data saver option को ON करके रखना चाहिए.
- इसमें आपका INTERNET DATA का बहुत ही बचत होगा.
- इस प्रकार से आप 1.5 GB से 2 GB तक का डाटा दिन भर चला सकते हैं.
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की Internet data जल्दी ख़त्म होने से कैसे बचा सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.