नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jio Sim Name Caller Tune Kaise Lagaye? साथ ही अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।
Name Caller Tune in Jio Sim
जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में हर कोई अपने sim में caller tune set करके रखना पसंद करता है । आजकल कॉलर ट्यून में लोग डायलॉग, म्यूजिक, सॉन्ग के अलावा अपने नाम का भी ट्यून रखते है । ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आप Jio ka sim यूज करते है तो बहुत ही आसानी से आप अपने name ka caller tune set कर सकते हैं। तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस।
Jio Sim Name Caller Tune Kaise Lagaye?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Google play store को ओपन करना होगा ।
- उसके बाद आपको My Jio App डाउनलोड करना होगा ।
- अगर आपने पहले से डाउनलोड करके रखा है तो आपको एप को update करना होगा ।
- अब आपको अपने jio number के साथ login करना होगा ।
- फिर आप तीन लाइन पर click करेंगे तो Jio Tunes का आप्शन मिलेगा।
- अब आप जियो ट्यून्स पर क्लीक करेंगे तो आपको Jio saavan में rediract कर देगा ।
- उसके बाद आपको वही पर name jio tune का option मिल जायेगा ।
- फिर आप उस पर क्लीक करते है तो आपको एक सर्च का ऑप्शन मिल जायेगा ।
- अब आपका जो भी नाम है वो name आप टाइप करके अपने नाम का जियो ट्यून सर्च कर सकते है।
- आपको वहां पर बहुत सारा name tune मिलेगा आपको जो भी पसंद आएगा उसे आप set कर सकते हैं।
- Name jio tune set करने के लिए आपको Activate के आप्शन पर क्लीक करना होगा।
- फिर आपके jio sim पर अपने नाम की Tune Set हो जायेगा ।
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने नाम की jio ट्यून सेट कर सकते हैं।
अभी एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें – Click here
अगर आप अपने नाम के अलावा अगर कोई भी गाने या म्यूजिक का Jio tune लगाना चाहते हैं। तो आप वो भी इसी प्रोसेस को फॉलो करते हुवे आसानी से कर पाएंगे ।
अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं ?
दोस्तों आप अपने नाम से कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप अपने मोबाइल पर Jio Saavan ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसी के साथ में अगर आप और कोई कंपनी का sim card यूज करते है तो आप उनके कंपनी का एप डाउनलोड कर सकते है। फिर आप अपने नाम हो या सॉन्ग हो आसानी से कॉलर ट्यून, हेलो ट्यून लगा सकते है।
विडियो जरूर देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आज के यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी हूवा होगा । अगर आपको यह जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ । Thanks for Visiting.