Jio Tune कैसे सेट करें ? | Jio Sim पर Caller Tune कैसे लगायें ?

Jio Tune कैसे सेट करें
Jio Tune कैसे सेट करें

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jio Tune कैसे सेट करें ? Jio Sim पर Caller Tune कैसे लगायें ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Jio Tune

जैसा की आप सभी को पता हैं जब भी आपको कोई कॉल करता हैं और आपके कॉलर को कोई सोंग, म्यूजिक सुनाई देता हैं तो हम उसे Caller tune बोल सकते हैं. ऐसे में अगर आप एक Jio यूजर्स हैं और आप अपने सिम पर Hello Tune सेट करता चाहते हैं तो चलिए जानते हैं.

Jio Tune कैसे सेट करें ?

  • Jio tune सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रीपेड सिम कार्ड पर रिचार्ज प्लान लेना होगा.
  • अगर आपके नंबर पर कोई भी रिचार्ज प्लान नहीं रहता हैं तो आप न ही कॉल कर पाएंगे और न ही tune सेट कर पायेगे.
  • आपको कोई भी एक रिचार्ज प्लान रिचार्ज करना होगा, जिसे आप कॉल और internet यूज कर सकते हैं.
  • फिर आपको अपने smart phone पर Google play store से एक एप इनस्टॉल करना होगा.
  • आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके एप को इनस्टॉलकर सकते हैं – Click here 
  • JioSaavn app इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको ओपन करना होगा.
  • अब आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलेगा जिसमे Jio Tunes के आप्शन में जाना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे jio tunes देखने को मिलेगा.
  • जिसे आप सुन – सुन कर बहुत ही आसानी से अपने नंबर पर हेल्लो टीयून सेट कर सकते हैं.
  • सेट करने के लिए आपको सोंग पर क्लिक करना होगा फिर आपको सेट करने का आप्शन मिलेगा.
  • जिसमे क्लिक करके आसानी से Jio tune सेट कर सकते हैं.

Jio Sim पर Caller Tune कैसे लगायें ?

इसके अलावा आप jio के हेल्प लाइन नंबर पर क्लिक कर सकते हैं. जियो हेल्प लाइन नंबर 198 पर कॉल करके भी आप कस्टमर केयर से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

दोस्तों आप Jio Tune को कभी भी आप अपने JioSaavn एप की मदद से एक्टिवेट और डी-एक्टिवेट  कर सकते हैं. कभी भी Jio Tune को बंद करने के लिए आप इसी एप पर जायेगे. फिर आपको उस एक्टिवेट सेक्शन में जाना होगा उसके बाद डीएक्टिवेट पर क्लिक करके आसानी से जिओ tune को बाद कर सकते हैं.

Read Also: Click here

आप इस जानकरी की YouTube पर विडियो के मध्यम से देख सकते हैं. इसी के साथमे आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको आगे भी लगातार जानकारी मिल सके. अभी चैनल को विजिट करने के लिए लिंक पर क्लिक कर स्सकते हैं – Click here 

विडियो जरुर देखें – 

https://youtu.be/k0YYQvKIeEM

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment