Keyboard Theme Kaise Change Kare? | Keyboard Theme Change App?

Keyboard Theme Kaise Change Kare
Keyboard Theme Kaise Change Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Keyboard Theme Kaise Change Kare? Keyboard Theme Change App? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Keyboard Theme

जैसा की आप सभी को पता हैं Keyboard फोन पर बहुत ही जरुरी हैं. अगर आपका कीबोर्ड सही से वर्क नहीं करता हैं तो आपका स्मार्ट फोन स्मार्ट नहीं रहता हैं. इसी लिए आपका Phone का कीबोर्ड जितना अच्छा काम करे उतना ही अच्छा आपको यूज करने में लगता हैं. अगर आप अपने Keyboard के Background में कोई फोटो या थीम लगते हैं तो और भी ज्यादा मजेदार लगता हैं. ऐसे में आज आपको बताने वाला हूँ की आप अपने फोन के कीबोर्ड पर फोटो कैसे सेट कर सकते हैं.

Keyboard Theme Kaise Change Kare?

अगर आप अपने फोन के नार्मल कीबोर्ड पर थीम लगते हैं तो बहुत ही अच्छा लगेगा. तो चलिये जानते हैं कैसे चेंज कर सकते हैं –

  • इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा.
  • आप Google play store पर Bobble AI Keyboard App इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • या फिर आप यहाँ पर क्लिक करने भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं – Click here
  • अब आपको एप को ओपन करना होगा फिर आपको कुछ सेटिंग करना होगा.
  • सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करना होगा जिसे आप टाइप करना चाहते हैं.
  • आपको हिंदी, अंग्रेगी, बंगला, पंजाबी आदि बहुत सारे भाषा मिलेंगे जिसे आप यूज कर सकते हैं.
  • आप अपने फोन का नार्मल कीबोर्ड को हटा कर इनस्टॉल किये हुवे एप को सेलेक्ट करना होगा.
  • जैसे ही सेटिंग हो जाता हैं फिर आप आसानी से टाइप कर सकते हैं.

Keyboard Theme पर फोटो कैसे सेट करें ?

इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं इसे आप फोल्लो कर सकते हैं. आप बहुत ही आसानी से अपना फोन का कीबोर्ड पर थीम या फोटो लगा सकते हैं –

  • आप अपने फोन के व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको किसी के चेत को ओपन करना होगा.
  • फिर आपका Keyboard लिखने के लिए आ जायेगा.
  • अब आप लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलेगा.
  • जिसमे आपको Theme वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • आपको बहुत सारे थीम देखने को मिलेगा जिस भी थीम को सेट करना चाहते हैं इसे सेट कर सकते हैं.
  • अगर आप Phone keyboard पर खुद का फोटो लगाना चाहते हैं तो आप Create theme पर जा सकते हैं.
  • उसके बाद आप अपने गैलरी से जिस फोटो को सेलेक्ट करेंगे उसे आप कीबोर्ड थीम लगा सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप कीबोर्ड थीम सेट कर सकते हैं.

Keyboard Theme Change App?

अगर आप Keyboard theme app खोज रहें हैं तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेगा. लेकिन आपको यहाँ पर बहुत ही अच्छा और रेटिंग Keyboard थीम एप के बारे में बताया गया हैं. जिसे आप अपने स्मार्ट फोन के लिए यूज कर सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Phone Keyboard Theme कैसे सेट करें ? साथ ही Keyboard theme कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment