Khata Book App क्या हैं ? | Khata Book App कैसे यूज करें ?

Khata-Book-App-क्या-हैं ?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Khata Book App क्या हैं ? Khata Book App कैसे यूज करें ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Digital Khata Book App

जैसा की आप सभी को पता हैं Google play store पर आपको Khata book नाम का एप देखने को मिलता हैं. आज हम इसी एप के बारे में जानेंगे की डिजिटल खता बुक क्या हैं और इसे कैसे उपयोग करते हैं.

Khata Book App क्या हैं ?

खाता बुक एप एक प्रकार का Digital khata book हैं जहाँ पर हम अपने बिजनस का पूरा सिसाब किताब ऑनलाइन रख सकते हैं. साथ ही हम इसे कभी भी कहीं से भी मेनेज कर सकते हैं.

  • Digital khata book एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इस एप पर आपको एक अकाउंट बनाना होता हैं.
  • साथ ही आप अपने दुकान या बिजनेस का पूरा हिसाब रख सकते हैं.
  • इस एप को एक से अधिक फोन पर मेनेज किया जा सकता हैं.
  • आप अपने कस्टमर्स का उधार बाकी का पूरा रिकॉर्ड रख सकते हैं.
  • इसके अलावा आप पेमेंट के लिए लिंक भी भेज सकते हैं.
  • ताकि आपके कस्टमर अपने घर से ही ऑनलाइन बाकी पेमेंट कर पाएंगे.

खाता बुक एप को यूज करना बहुत ही आसन हैं, इसके लिए आपको अपने smart phone पर Khata book app इनस्टॉल करके अकाउंट बनाना होगा. अब आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ अपना अकाउंट बनाना होगा. आप चाहे तो खाता बुक पर अपना बैंक अकाउंट add कर सकते हैं, ताकि आपको आपके कस्टमर्स online payment कर सके.

Khata Book App कैसे यूज करें ?

  • इसे यूज करना सिंपल हैं बस आपको अपने कस्टमर का मोबाइल नंबर और नाम लिख कर ऐड करना होगा.
  • उसके बाद आपको कस्टमर का बकाया राशी लिखना होगा और फिर आप उसका विवरण लिख सकते हैं.
  • अब आपको आगे प्रोसेस करना हैं फिर आपको कस्टमर को मेसेज करने का आप्शन मिलेगा.
  • आप उसे बकाया बिल का मेसेज भी भेज सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपने सभी कस्टमर का बकाया राशी का रिकॉर्ड रख सकते हैं.
  • अगर कोई आपको बकाया राशी payment करता हैं तो उस कस्टमर को सेलेक्ट करके पेमेंट done कर सकते हैं.
  • ठीक इसी प्रकार से आप ऑनलाइन payment लेने के लिए कस्टमर्स को payment लिंक भेज सकते हैं.
  • इस एप पर आप टोटल बकाया और लेन – देन का पूरा विवरण देख सकते हैं.
  • साथ ही इसका डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं.

Read Also: Click here

अगर आप DigiLocker App से जुडी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विडियो देख सकते हैं – Channel link

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को डिजिटल खाता बुक एप के बारे में जानकारी मिल गयी हैं. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं, किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment