Kisi Bhi Photo Me Apna Face Add Kaise Kare?

Kisi-Bhi-Photo-Me-Apna-Face-Add-Kaise-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Kisi Bhi Photo Me Apna Face Add Kaise Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Face Swap with Ai 

जैसा की आप सभी जानते है आज की इस ऑनलाइन दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यदा एडवांस होते जा रहा है. आज मई आपको बताऊंगा की आप किसी भी photo में खुद की Face कैसे Add कर सकते है Ai यानि Artificial intelligence की मदद सेबिलकुल फ्री में, तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस की कैसे हम किसी भी photo में खुद या किसी का चेहरा कैसे चेंज कर सकते है.

Kisi Bhi Photo Me Apna Face Add Kaise Kare?

आपको पता होगा आजकल एक Ai Image बहुत ही ज्यादा Viral चल रहा है, जिसमे बैकग्राउंड में सोशल मीडिया आइकॉन होता है और उसी photo में cartoon creator होता है जो की बहुत ही अच्छा लगता है. ठीक उसी टाइप का इमेज आप भी ऑनलाइन 1 क्लिक में बना सकते है और उसमे आपना photo यानि चेहरा भी ऐड कर सकते है.

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर जा सकते है.
  • उसके बाद Bing Ai Image टाइप करके सर्च कर सकते है.
  • या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से Bing App इनस्टॉल कर सकते है.
  • अब आपको इस एप पर अपना अकाउंट बना लेना होगा.
  • जिसमे आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल अकाउंट के साथ signup कर सकते है.
  • अगर आप एप पर यह प्रोसेस करते है तो आपको राईट साईट में Apps का फीचर मिलता है.
  • उसके बाद आपको बहित सारा आप्शन मिलता है जिसमे आपको Image Creator पर क्लिक करना होता है.
  • फिर आपको इसी पोस्ट के निचे एक Prompt मिलेगा आप उस प्रोम्प्ट को उसमे पेस्ट कर सकते है.
  • उसके बाद आपको अपने Social media अकाउंट का नाम और अपना नाम टाइप करना होगा.
  • जो आपने अपने Ai image में चाहते है उसके बाद Create के आप्शन पर क्लिक कर सकते है.
  • उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका Ai photo बन कर तैयार हो जायेगा.
  • फिर आप आसानी से तीन डॉट पर क्लिक करके photo को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है.

यह PROMPT में आप खुद से चेंज करके अपने लिए AI Images बना सकते है –

Prompt – 👇🏻

“Create a 3D illustration of an animated character of a handsome boy sitting casually on top of a social media logo “Instagram”. The character must wear modern Indian clothes. The background of the character is mockup of his Instagram profile page with a profile name “Subhash Kumar”

and a profile picture same as character.”

चलिए अब जानते है की Ai photo में खुद की face add कैसे करें ?

इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप पर गूगल सर्च में Remaker ai face swap free टाइप करके सर्च कर सकते है. आपको ऊपर में ही वेबसाइट का लिंक मिलेगा उसमे आप क्लिक कर सकते है. अब Face Swap के आप्शन में जाना होगा फिर आपको वो photo सेलेक्ट करना होगा जिसका आप face चेंज करना चाहते है.

अब आपको निचे एक photo अपलोड करने का आप्शन मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा फिर आप जिस भी face को अपने पहले वाले photo में चाहते है वो photo अपलोड करना होगा. उसके बाद face swap पर क्लिक कर देना होगा अब आपको Ai photo में face चेंज के साथ generate हो जायेगा उसके बाद उस इमेज को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Bing App Download LinkClick here

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ?
  2. Instagram से पैसे कैसे कमायें ?
  3. YouTube से पैसे कैसे कमायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Kisi Bhi Photo Me Apna Face Add Kaise Kare? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया ही तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment