नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Mobile ads kaise band kare? साथ ही किसी भी प्रकार का Ad kaise band kare? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Mobile ads kaise band kare?
अगर आप एक एंड्राइड यूजर्स है तो आपको अच्छे से पता है आपके फोन पर आपको बहुत सारे ads दिखाई देते है ! इससे आप परेशान भी हो जाते होंगे, लेकिन आज की इस पोस्ट की मदद से मैं आपको बताने वाला हूँ की मोबाइल पर आ रहे ads को समसा के लिए कैसे बंद करें !
तो चलिए जानते है की हम अपने एंड्राइड फोन से ads को कैसे बंद कर सकते है ! इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताया गया है उसे पर फॉलो कर सकते है ! और आप अपने मोबाइल फोन पर बार – बार आ रहे ads को आसानी से स्टॉप कर सकते है !
Ad kaise band kare?
अगर आपको अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र पर किसी भी साईट को विजिट करते समय ads का सामना करना पड़ता है तो आप निचे बताये गए फ्रोसस को फॉलो कर सकते है !
- सबसे पहले आपको अपने फोन पर Google chrome को ओपन करना होगा !
- अब आपको ऊपर में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा फिर आपको निचे सेटिंग का आप्शन पर जाना होगा !
- उसके बाद आपको निचे साईट सेटिंग के आप्शन पर क्लिक कर सकते है !
- फिर Ads के आप्शन में जाने के बाद उसे ऑफ कर सकते है
- साथ ही आपको pop-ups and redirects के आप्शन में जा के ऑफ करना होगा !
यह सारा काम करने के बाद आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग के आइकॉन में क्लिक कर सकते है ! उसके बाद आपको App के आप्शन में जाना होगा फिर आपको Special app access में जाना होगा फिर जो भी एप में आपको लगता है की ads दिखाई देता है उस app को क्लिक करने उसमे access को ऑफ करना होगा !
उसके बाद आपको और भी कुछ सेटिंग बता रहा हूँ जिसे आप आसानी से फॉलो करके अपने फोन पर चल रहे ads को बंद कर सकते है ! इसके लिए आपको निचे एक विडियो का लिंक दिया गया है आप उस विडियो को देख सकते है !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन गर्लफ्रेंड कैसे बनायें ?
- लड़कियों से लाइव कॉल कैसे बात करें ?
- गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
- इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Mobile ads kaise band kare? साथ ही Ad kaise band kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.