WhatsApp Video Message Kya Hai? | WhatsApp Video Message Kaise Bhejen?

WhatsApp Video Message Kya Hai
WhatsApp-Video-Message-Kya-Hai

हेल्लो दोस्तों, आप सभी का स्वागत करता हूँ आज की इस पोस्ट में आज मैं आपको बताने वाला हूँ की WhatsApp Video Message Kya Hai? साथ ही WhatsApp Video Message Kaise Bhejen? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !

WhatsApp Video Message

जैसा की आप सभी को पता है WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार अपने प्लेटफार्म को अपडेट करते रहता है, और नये – नये अपडेट के साथ फीचर भी ऐड करते रहता है ! WhatsApp ने हाल ही में WhatsApp Video Message का फीचर लाया है जो बहुत ही बेहतरीन फीचर है यह फीचर लोगों को काफी पसंद आने वाला है !

WhatsApp Video Message Kya Hai?

WhatsApp video message के द्वारा आप whatsapp पर किसी को भी विडियो मेसेज भेज सकते है ! यह फीचर बहुत ही यूजफुल होगा ! आपको पता है whatsapp से किसी को विडियो भेजने के लिए पहले विडियो को रिकॉर्ड करना पड़ता था ! फिर उसे हम फाइल में जा के सेंड कर सकते थे ! लेकिन WhatsApp Video Message feature के द्वारा आप आसानी से डायरेक्ट रिकॉर्ड करके किसी को भी भेज सकते है !

WhatsApp Video Message Kaise Bhejen?

यह फीचर आपको मिल जायेगा इसके लिए आपको कुछ स्टेप बताया गया है उसे आप फॉलो कर सकते है ! सबसे पहले आपको बता हूँ की अगर आप WhatsApp के द्वारा जो भी नए – नए फीचर लाया जाता है उसका लाभ पहले से उठाना चाहते है तो आप WhatsApp का बीटा यूजर बन सकते है !

इससे आपको बहुत फायदा होगा आपको बता दूँ की जब भी whatsapp के द्वारा नया फीचर लाया जाता है तो पहले बीटा टेस्टर को दिया जाता है ! फिर धीरे – धीरे सभी यूजर्स को मिल जाता है, अगर आपको WhatsApp  Beta Join करना है तो आपको इसी आर्टिकल में निचे एक विडियो दिया गया है ! उस विडियो को दखे कर आप आसानी से सीख सकते है और ज्वाइन कर सकते है !

अभी जान लेते है की WhatsApp Video Message Kaise Bhejen? इसके लिए आपको अपने whatsapp को ओपन करना होगा ! फिर आपको किसी भी चैट को ओपन करना होगा जिसे आप विडियो message करना चाहते है !

अब आपको निचे चैट टाइप के सामने Record Mic के आइकॉन को एक बार क्लिक करना होगा ! फिर आपका Video message के लिए विडियो रिकॉर्ड का आइकॉन मिल जायेगा ! अब आप आसानी से उस आइकॉन को दबा कर विडियो मेसेज रिकॉर्ड कर सकते है !

विडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद आप उसे आसानी से whatsapp पर भेज सकते है ! कुछ इस प्रकार से आप किसी भी whatsapp कांटेक्ट हो या whatsapp ग्रुप हो आसानी से विडियो message भेज सकते है !

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. पैन कार्ड कैसे बनायें ?
  3. आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
  4. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  5. इन्टरनेट बैलेंस कैसे बचाएं ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की WhatsApp Video Message Kya Hai? साथ ही WhatsApp Video Message Kaise Bhejen? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment