हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की Mobile Apps Update Karne Ka Asaan Tarika: Step-by-Step Guide अगर आप अपने मोबाइल फोन पर apps update करना चाहते है और इनको update करना जरुरी क्यों है यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है आज की इस डिजिटल युग में Mobile Apps का यूज करना हम सभी के लिए आम हो गया है. हर मोबाइल यूजर्स के स्मार्ट फ़ोन में बहुत सारे apps use करते है जैसे – Social media, Gaming, Shopping इत्यादि. लेकिन बहुत सारे यूजर्स को पता नहीं होता है, की apps को update भी करना चाहिए या फिर एप अपडेट करना जरुरी होता है या नहीं लेकिन आज आपको Apps Update Karne Ka Asaan Tarika: Step-by-Step Guide करने वाला हूँ साथ ही इसके इम्पोर्टेन्ट के बारे में बताने वला हूँ.
Apps Update Karna Kyu Zaruri Hai?
दोस्तों ऐप्स को अपडेट करने के बहुत सारे फायदे होते है. जैसे की आपके मोबाइल फोन के परफॉरमेंस को improve करता है. साथ ही आपके फोन की सिक्यूरिटी फीचर को बेहतर करता है. निचे आपको कुछ चीजें बताया हूँ जिससे आप समझ सकते है की Apps Update करना क्यों जरुरी होता है.
- Bug Fixes: Apps को update करने के उसमे पुराने प्रॉब्लम ठीक हो जाती है और बग फिक्स होती है.
- New Features: उस एप पर कोई नयी फीचर ऐड होता है तो आपको उसका आप्शन मिलता है.
- Security Improvements: Hackers से बचने के लिए उसमे नई सिक्यूरिटी पैचेज ऐड किया जाता है.
- Better Performance: जब आप एप को update करते है तो वो एप फ़ास्ट और स्मूथ वर्क करने लगता है.
Mobile Apps Update Karne Ka Step-by-Step Process
Android में –
- Apps अपडेट करने के लिए आपको Google play store को ओपन करना होगा.
- उसके बाद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा उसके बाद Manage apps and device पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Updates available का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- फिर आपको जो भी एप अपडेट करना है वो आप update बटन पर क्लिक कर सकते है.
- या फिर आप Update all के आप्शन में क्लिक कर सकते है इससे आपके सारे ऐप्स अपडेट होना स्टार्ट हो जायेंगे.
iphone में –
- App Store ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- निचे स्क्रॉल करके Available Updates सेक्शन में क्लिक करना होगा.
- फिर आप आसानी से apps को update कर पाएंगे.
कुछ इस प्रकार से आप सिंगल एप या एक साथ में सभी ऐप्स को अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपको बताये गए स्टेप को फॉलो करना है. चाहे आप एंड्राइड में Apps update करना चाहते हैं या iPhone में update करना चाहते है. दोस्तों जैसे ही आप अपडेट करते है तो आपको इसमें समय लग सकता है जब आपके फोन में Apps updates complete हो जाते है फिर आप एप को यूज कर सकते है.
Automatic Update Enable Kaise Karen?
अगर आप Apps को ऑटो अपडेट enable कर देते है तो आपका एप अपने आप update हो जाता है. और आपको अलग से update करने की जरुरत नहीं पड़ता है. एंड्राइड एप ऑटो अपडेट चालू करने का प्रोसेस आपको निचे बतागा गया है इसे फॉलो करके आप अपने ऐप्स को ऑटो अपडेट करा सकते है.
- Google play store ओपन करना होगा.
- अब आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको Settings > Network Preferences > Auto – update apps के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आज अपने अनुशार Over WiFi only या Over any network आप्शन पर सेलेक्ट कर सकते है.
Apps Update करने के समय ये चीजें ध्यान में रखना चाहिए
- Update करने से पहले आपको चेक करना चाहिए की आपके फोन से Storage Space है या नहीं. अगर कम है तो उसको खली कर लेना है.
- आपके फोन की बैटरी कम से कम 30% से ज्यादा होना चाहिए ताकि आपके सभी ऐप्स update सही से हो सकते.
- हो सके तो जो छोटी एप है उसको पहले update कर ले आप एप का साइज़ को update के समय चेक कर सकते है.
अगर Apps Update ना करें तो क्या दिक्कत हो सकता है
अगर कोई एप को update नहीं करता है तो उनके एप में कुछ दिक्कत हो सकता है जैसे की App Crash हो सकता है. सिक्यूरिटी में भी रिस्क हो सकता है. साथ ही जो भी नए फीचर ऐड होते है वो उनको नहीं मिल पाता है. इसके अलावा एप भी सही से यूज नहीं हो पाता है और भी कई प्रॉब्लम हो सकते है. इसी लिए इन सारे दिक्कत से बचने के लिए हमें समय – समय पर Apps को Update जरुर कर लेना चाहिए.
Apps Update नहीं हो रहा तो क्या करें?
दोस्तों कभी – कभी अगर एप update नहीं होता है तो आपको इन स्टेप को फॉलो करना चाहिए ताकि आप एप को अपडेट कर सकते है –
- आपको अपना Internet connection को सही से चेक करना है चाहे आप Wifi यूज कर रहे है या मोबाइल डाटा से नेट यूज कर रहे है.
- आपके फोन के Storage को भी चेक करना है कहीं आपका स्टोरेज भरा हुवा तो नहीं है अगर आपको एसा लगता है तो उसको खली कर सकते है.
- Play store app प्रॉब्लम हो सकता है इसके लिए आपको उस एप का Cache clear कर लेने से भी प्रॉब्लम ठीक हो जाता है.
- उसके अलावा आपको अपने फोन को रीस्टार्ट कर लेना चाहिए इससे भी प्रॉब्लम ठीक हो जाता है.
मोबाइल के Apps को कैसे update किया जाता है इस पर मैंने आपको एक विडियो दिया है आप निचे विडियो को देख सकते है. अगर आपको विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें.
विडियो देखें – ( App Update Process )
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया ही की Mobile Apps Update Karne Ka Asaan Tarika: Step-by-Step Guide अगर आज का यह जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताएं. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.