हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको Paise Ka Hisab Kaise Rakhe: Day-to-day Expenses इसके बारे में जानकारी देने वाले है. अगर आप अपने डेली लाइफ में जो भी खर्च करते है या कमाते है उसका पूरा हिसाब बाकि रख सकते है, ताकि आप आसानी पता कर पाएंगे की आपने कितना कमाया ओर कितना खर्च किया. तो अगर आप अपना डेली पैसे का हिसाब करना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें.
Paise Ka Hisab Kaise Rakhe
जैसा की आप सभी को पता है हमारे लाइफ के लिए पैसा कितना important चीज है. पैसे से आप अपना ओर अपने परिवार का पूरा ख्याल रख सकते है. तो आपको पता ही होगा की जो भी आप कमा रहे है उसका हिसाब रखना कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है. आज मैं आपको एक बहुत ही कमाल का एप के बारे में बताने वला हूँ जिसकी मदद से आप अपने दैनिक खर्च का रिकॉर्ड रख सकते है. और आप पता लगा सकते है की आपने कितना खर्च किया और किन – किन चीजों में आपका ज्यादा खर्च हुआ. क्या वो खर्च आपके लिए उतना जरुरी था ये बस आप आसानी से समझ सकते है. तो चलिए जानते है वो कौन सा मोबाइल एप है जिसमे हम अपने Paise Ka Hisab रख सकते हैं.
Day-to-day Expenses
दोस्तों Paise Ka Hisab Kaise Rakhe आज आपको जानने को मिलगा यह बहुत ही आसान है आपको सिर्फ निचे स्टेप बताया गया है आप आसानी से उसे फॉलो कर सकते है. और आप पैसे का पूरा हिसाब रख सकते है और आपको और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आपके लिए यूजफुल हो सकता है.
- सबसे पहले आपको Google play store पर Day-to-day Expenses नाम का एप को इनस्टॉल करना है.
- उसके बाद आपको ओपन करना है फिर आपको अपना जीमेल के साथ signup कर लेना है.
- बस इतना ही काम करना है फिर आपके लिए पैसे का हिसाब रखना बहुत ही आसान हो जायेगा.
- अब आपको एप के होम में Daily, Monthly और Early का आप्शन मिलेगा.
- निचे आपको एक Plus का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको दो आप्शन दिखाई देगा पहला Income और दूसरा Expense
- अब आपको ऊपर में date दिखेगा की आपको पैसे का हिसाब किस दिन का रखना है.
- अगर आप जिस दिन का हिसाब रखना चाहते है वो date आपको ऊपर में सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आप अगर पैसे कमाई किये उसका हिसाब रखना चाहते है तो आपको Income (Credit) पर क्लिक करना होगा.
- फिर आप वहां रिकॉर्ड के लिए लिख सकते है कहाँ से आप पैसे कमायें और अमाउंट के आप्शन पर Amount टाइप करके सेव कर देना है.
- ठीक इसी तरह आप जिस भी दिन कुछ भी खर्चा करते है उसका हिसाब आप कभी भी Expense (Debit) के आप्शन में रिकॉर्ड लिखना है Amount के साथ.
- बस आपको ये रेगुलर रिकॉर्ड लिखते जाना है फिर आप कभी भी उसका हिसाब देख सकते है.
जैसे ही आप डाटा डालना सुरु करते है आपका पूरा रिकॉर्ड सेव होते जायेगा फिर आप आसानी से कभी भी खर्च हो देख सकते है. की आपने कब – कब कितना खर्च किया. फिर आप मंथली और इयरली के आप्शन में जा के देख सकते है की आपका किस month में कितना कमाई हुआ था. और किस month में आपने कितना खर्च किया था.
दोस्तों इससे आप यह पता कर सकते है की आपका पिछला 2 – 4 महीनों में कितना खर्च हुआ और आपने क्या कमाया, इससे आप अपने पैसे का हसाब हो मोनिटर कर सकते है. और आपको आगे कितना खर्च करना चाहिए उससे पता चल जायेगा और आप अपने डेली खर्च का हिसाब सही से लगा पाएंगे.
Paise Ka Hisab Rakhne Wala App आपको बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जायेगे लेकिन इसमें बहुत ही खास है. आपको यह एप अपने रिकॉर्ड को रखने के लिए backup का आप्शन देता है जहाँ आप कभी भी डाटा को देख सकते है. अगर आप इस एप को यूज करना चाहते है तो आप निचे डाउनलोड का लिंक दिया गया है. आप लिंक पर क्लिक करके Day-to-day Expenses App को दोव्न्लोड़ कर सकते है – Download App
विडियो देखें – ( ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके )
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Paise Ka Hisab Kaise Rakhe: Day-to-day Expenses के बारे में, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. साथ ही आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताएं. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.