Name Jio Tune Kaise Set Kare – Step by Step Guide

हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Name Jio Tune Kaise Set Kare – Step by Step Guide. जैसा कि आपको पता है कभी – कभी जब भी आप किसी को कॉल करते हैं, तो उनका नाम आपको सुनाई देता है तो अगर आप भी सोच रहे हैं. कि आपको कोई कॉल करें और उसको आपका नाम सुनाई दे तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

Jio Name Tune Kaise Set Kare

दोस्तों Name jio tune सेट करना बहुत ही आसान है, अगर आप जियो का सिम कार्ड यूज करते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप जियो नेम ट्यून सेट कर सकते हैं. सिर्फ 2 मिनट के अंदर में इसके लिए आपका मोबाइल फोन पर एक Jiosaavn एप्लीकेशन या फिर My jio का एप्लीकेशन होना जरूरी है.

अगर आपके फोन पर जियोसावन ऐप है या My jio app है तो ठीक है नहीं तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर पहले इंस्टॉल कर लीजिए, फिर आपको नीचे जो मैं प्रक्रिया बताया हूं उसको फॉलो करिए आप आसानी से अपने जिओ नंबर पर Name Jio Tune Kaise Set Kare सेट कर सकते हैं.

Name Jio Tune Kaise Set Kare

Jio Sim Caller Tune Kaise Set Kare

  • सबसे पहले आपको माइ जियो एप्लीकेशन को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद आपको नीचे डैशबोर्ड में ही जिओ ट्यूंस का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • या फिर आपको म्यूजिक का एक टेब दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने जियोसावन का इंटरफेस खुल जाएगा और वहीं पर आपको नाम Name jio tune दिखाई देगा.
  • आपको सिर्फ नाम जिओ ट्यून के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आप सर्च नाम पर क्लिक करेंगे और आपका जो भी नाम है उस नाम को टाइप करके सर्च करेंगे.
  • अगर आपका नाम का Name jio tune available है तो आपको सर्च रिजल्ट में मिल जाएगा.
  • फिर आप उसे प्ले करके सुन सकते हैं अगर आपको जिओ ट्यून अच्छा लगे तो सेट बटन पर क्लिक करके सेट कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से नेम कॉलर टियून सेट कर सकते हैं.

दोस्तों अगर नाम जिओ ट्यून के अलावा अगर आपको Artist jio Tunes सेट करना है या Top Jio Tunes सेट करना है या फिर ओल्ड इस गोल्ड जिओ ट्यून सेट करना है. या फिर आप Trending jio tunes सेट करना चाहते हैं तो वह भी आप इसी एप्लीकेशन की मदद से आसानी से सेट कर सकते हैं. जिओ ट्यून सेट करना आसान है जिस भी सॉन्ग को सेट करना चाहते हैं. उस song को सेलेक्ट कीजिए और उसके बाद प्ले बटन पर क्लिक करके प्ले करके सुन सकते हैं, फिर अगर आपको अच्छा लगे तो Set बटन पर क्लिक कर दीजिए आपका Jio caller tune सेट हो जाएगा.

दोस्तों इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो पोस्ट किया है. अगर आप स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं. तो नीचे वीडियो को देख सकते हैं और सीख सकते हैं कैसे Jio Name Tune Set करते हैं. अगर आपको हमारा विडियो पसंद आता है तो आप विडियो को जरुर शेयर करें साथ ही चैनल को सब्सक्राइब करें.

वीडियो देखें –

 

इसे भी पढ़ें –

  1. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  2. ऐप अपडेट कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पता चल गया है कि Name Jio Tune Kaise Set Kare – Step by Step Guide. इसके अलावा ट्रेंडिंग सोंग हेलो ट्यून या कॉलर ट्यून कैसे सेट करें. अगर आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. साथ ही आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं. तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलेंगे हम और किसी न्यू टॉपिक के साथ तब तक आप अपना ख्याल रखें. Thanks for Visiting.

Leave a Comment