Online Shopping कैसे करें ? | ऑनलाइन शोपिंग में सही प्रोडक्ट कैसे चुनें ?

Online Shopping Kaise Karen
Online Shopping Kaise Karen

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Online Shopping कैसे करें ? ऑनलाइन शोपिंग में सही प्रोडक्ट कैसे चुनें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Online Shopping 

आज के समय में लगभग सभी online shopping करते हैं, जैसा की आप सभी को पता हैं बहुत सारे शोपिंग वेबसाइट आ चुके हैं. लोग किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तुरंत किसी भी online shopping website पर जा के सामान खरीद लेते हैं.

समय का ध्यान रखते हुवे लोग आजकल online shopping करना पसंद करते हैं तो चलिए जानते हैं –

Online Shopping कैसे करें ?

online shopping करने के लिए आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की आप जब भी किसी भी प्रकार का सामान ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो किसी जाने माने फेमस वेबसाइट पर ही शोपिग करें.

Amazon से Shopping करने का तरीका जानें – 

  • सबसे पहले आपको Google play store से अमेज़न एप को इनस्टॉल करना होगा.
  • आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी से एक अकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको अपने पप्रोफाइल को पूरा करना होगा जिसमे आपको अपना डेलिवरी और पिक उप एड्रेस लिखना होगा.
  • आप चाहे हो अपना account पर kyc भी कर सकते हैं.
  • Amazon pay balance का उपयोग करने के लिए आप amount add कर सकते हैं.
  • आपको सर्च बार में जाना होगा और किसी भी प्रोडक्ट को चुनना होगा.
  • फिर आप उस प्रोडक्ट पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं की उस प्रोडक्ट पर आपको क्या – क्या फीचर्स मिलेगा.
  • प्रोडक्ट का दाम कितना हैं, आपको कैश ओन डिलीवरी में मिलेगा या नहीं ये सारा जानकारी मिलेगा.
  • निचे आपको add to cart का आप्शन मिलेगा, जिसे आप और भी सामान को एड कर सकते हैं.
  • आपको जब लगता हैं की इस सामान को खरीदना चाहिए तो आप Buy now पर क्लिक कर सकते हैं.
  • फिर आपको payment का आप्शन मिलेगा आप online payment कर सकते हैं या फिर आप COD में भी माँगा सकते हैं.

इस जानकारी को आप विडियो के माध्यम से देख सकते हैं. ( YouTube )

Read Also : Click here

विडियो जरुर देखें – 

ऑनलाइन शोपिंग में सही प्रोडक्ट कैसे चुनें ? 

जब भी आप ऑनलाइन shopping करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले सामान का कस्रिटमर रिव्यु जरुर देखना चाहिए. हमेसा ज्यादा रेटिंग प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहिए साथ ही बेस्ट सेलर का बेच भी देखने को मिलता हैं यह भी देख लेना चाहिए.

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Online shopping कैसे करते हैं ? ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सही प्रोडक्ट का चुनाव कैसे करते हैं ?

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आय तो Like और Share जरुर करें. Thanks for Visiting.

Leave a Comment