Paytm se paise kaise kamaye | Paytm cashback point kaise kamaye

Paytm se paise kaise kamaye
Paytm se paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Paytm se paise kaise kamaye. Paytm cashback point kaise kamaye. अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Paytm 

जैसा की आप सभी को पता हैं की Paytm एक बहुत ही पोपुलर रिचार्ज, बिल पेमेंट, शॉपिंग, मनी ट्रान्सफर एप हैं. Paytm app की मदद से आप आसानी से किसी भी नंबर पर रिचार्ज या मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं. अगर आप एक paytm यूजर्स हैं तो आपको इस app पर बहुत सारे बेनिफिट्स मिलने वाले हैं तो चलिए जानते हैं की Paytm से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

Paytm se paise kaise kamaye

अगर आप Paytm app se cashback कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन पर Google Chrome ब्राउज़र से Paytm App को इनस्टॉल कर सकते हैं. फिर निचे बताये गए स्टेप को आप फॉलो करने आसानी से paytm से पैसे कमा सकते हैं –

Paytm से पैसे कमाना सीखें ?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर paytm app को ओपन करना होगा.
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट से साथ लिंक मोबाइल नंबर से paytm अकाउंट बनाना होगा.
  • अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने paytm अकाउंट को KYC करना होगा.
  • Paytm kyc करने के लिए आपको नजदीकी paytm kyc पॉइंट में जा सकते हैं या विडियो kyc करा सकते हैं.
  • अकाउंट बन जाने के बाद आप आसानी से अपने paytm से Recharge, Bill Payment इत्यादि किया जा सकता हैं.
  • Paytm पर आप पैसे किसी को भी भेज कर या कोई ऑनलाइन पेमेंट करके कैशबैक कमा कमा सकते हैं.
  • पेमेंट भेजते हैं तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता हैं आप स्क्रैच करके कुछ cashback प्राप्त कर कर सकते हैं.

Paytm refer करके पैसे कैसे कमायें ?

दोस्तों Paytm की तरफ से आपको कभी – कभी बहुत सारे अलग – अलग तरह से cashback पॉइंट्स और cashback मनी मिलते रहते हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप अपने paytm app पर डैशबोर्ड पर निचे refer and earn के आप्शन में जा के चेक कर सकते हैं. जहाँ पर आपको cashback से रिलेटेड इनफार्मेशन मिलेगा उससे पहले आपको cashback में मिल रहे ऑफर और टर्म एंड कंडिशन को अच्छे से पढ़ लीजियेगा. ताकि आपको जो भी cashback मिलेगा उससे अच्छे से समझ सकते हैं.

Paytm cashback point kaise kamaye?

  • Paytm cashback points कमाने के लिए आपको बहुत ही आसन सा तरीका बताने वाला हूँ.
  • इसके लिए आप अपने paytm app ऑनलाइन पेमेंट करते रहें आपको बहुत सारे स्क्रैच card मिलेगा उसे स्क्रैच करके से cashback पॉइंट मिलेगा.
  • cashback points आपके cashback सेक्शन में दिखेगा फिर आप 1000 points हो जाने पर redeem कर सकते हैं.
  • Paytm cashback पॉइंट को redeem करके cash में बदल सकते हैं फिर आप उससे रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते हैं.
  • ज्यादा paytm cashback points कमाने के लिए आप ज्यादा transaction कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप paytm से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और साथ ही cashback कम सकते हैं.

दोस्तों Paytm से जुड़ी और भी जानकरी पाने के लिये आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारी Tips एंड Tricks सीखने को मिलेगी.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. Online paise kaise kamaye?
  2. YouTube se paise kaise milta hai?
  3. Meesho app se paise kaise kamaye?
  4. Mobile se paise kaise kamaye?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Paytm se paise kaise kamaye साथ ही Paytm cashback point kaise kamaye. अगर आपको ये जानकरी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment