नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे PVC Aadhaar Card Online Process, PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे मंगवाएं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.
- Read Also: click here
PVC Aadhaar Card Online Process
PVC कार्ड यानि प्लास्टिक आधार कार्ड ये एक प्रकार का प्लास्टिक मजबूत कार्ड होता हैं, और बहुत ही सुरक्षित भी हैं. आधार ने भी लोंच कर दिया हैं यह कार्ड इस कार्ड को आर्डर करने के आसन तरीका इस प्रकार हैं.
प्लास्टिक आधार कार्ड online बनवाएं ?
- आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए |
- आधार कार्ड आर्डर करते समय आप मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए ताकि otp (one time password) प्राप्त हो सके |
- आपको pvc यानि plastic आधार कार्ड आर्डर करने के लिए आधार के official website पर जाना होगा |
- इसके लिए आपको 50 रूपये payment करना होगा, ताकि आपका आधार कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर पर आ सके |
- pvc aadhar card – आपके एड्रेस पर लगभग 15 दिनों के अन्दर आ जायेगा |
PVC Aadhaar Card – ऑर्डर करने का तरीका
आपको आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ लिंक क्लिक कर सकते हैं – https://www.uidai.gov.in फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार का आप्शन मिलेगा.
आपको इस पर कुछ इनफार्मेशन भरना होगा जैसे – Aadhaar Number, Virtual ID और निचे काप्त्चा कोड फिर एक मोबाइल नंबर डालकर निचे सबमिट करना होगा.
आधार के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp प्राप्त होगा, आपको otp भरना होगा, फिर Rs. – 50 payment करना हगा.
उसके बाद एक स्लिप मिलेगा उससे status चेक कर सकते हैं.
इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देख सकते हैं –
उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की PVC आधर कार्ड ऑनलाइन कैसे आर्डर करना हैं.
पोस्ट पसंद आया तो Like और Share जरुर करें, आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं.
Thanks for Visiting.