Ration Card Me Member Add Kaise Kare?

Ration Card Me Member Add Kaise Kare
Ration Card Me Member Add Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Ration Card Me Member Add Kaise Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Ration Card

जैसा कि आप सभी को पता है Ration Card से बहुत सारे फायदे मिलते हैं। अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको बहुत सारे लाभ मिल सकता है जैसे – चावल, तेल, गेहूं इत्यादि । तो अगर आपके Ration Card में कुछ मेंबर्स छूटे हुए हैं और आप चाहते हैं कि उनका नाम भी Ration Card से जुड़ जाए।

तो यह काम आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से आनलाइन प्रोसेस करके Ration card ke sath members add करवा सकते हैं। इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताए गए हैं उनको फॉलो करना होगा ।

Ration Card के साथ मेंबर जोड़ने का तरीका

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च में जाना होगा।
  • अब आपको Ration card jharkhand type करके सर्च करना गोगा।
  • अब आपको ऊपर में ही वेबसाईट का लिंक मिलेगा उसमें क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Ration card का Official website ओपेन हो जाएगा।
  • फिर आपको राइट साइड ऊपर में ऑनलाइन अप्लाई का आप्शन मिल जाएगा ।
  • आपको उसमे क्लिक करना होगा फिर आपको अपना Ration card Login करना होगा।

Ration Cards Login Kaise Kare?

दोस्तों राशन कार्ड लोगों करना बहुत ही आसान है। Ration card लॉगिन करने के बाद ही अपने राशन कार्ड पर बहुत सारा काम कर सकते हैं जैसे – Ration card में नाम जोड़ना, राशन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना, राशन कार्ड के साथ आधार नंबर लिंक करना, राशन कार्ड में नाम सुधार करना इत्यादि ।

अभी आपको बताऊंगा की Ration card me name kaise joden? इसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के आप्शन में जाना होगा फिर आपको Ration Card Login में जाना होगा।

उसके बाद आपको अपना Ration Card Number इंटर करना होगा। उसके बाद पासवर्ड में आपको राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर का लास्ट 8 डिजिट इंटर करना होगा ।

अब आपका Ration Card Login हो जाएगा फिर आपको राशन कार्ड के सभी मेंबर का डिटेल्स मिल जाएगा। अब आपको लेफ्ट साइड में Ration Card में नाम जोड़े का आप्शन मिलेगा उसमें क्लिक करना होगा।

उसके बाद आपको नीचे उसी राशन कार्ड के मेंबर्स में से किसी एक मेंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं। फिर आपको उनका Aadhar number type करना होगा। उसके बाद आपको निचे Add Member करने के लिए आप्शन मिल जाएगा ।

अब आपको जिन भी मेंबर को Ration card में ऐड करना है उसका सारा डिटेल्स Type करना होगा । Us फॉर्मेट में आपको जो भी डिटेल्स मांगा जाता है उसे आपको पूरा Fill करना होगा। फिर आपको नीचे आधर कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना होगा ।

उसके बाद आपको Submit करना होगा फिर आपको एक एक्लोजमेंट नम्बर मिल जाएगा । उसे आपको प्रिंट कर लेना होगा। फिर आप उस प्रिंट आउट के साथ Aadhar card xerox copy, Ration card xerox copy लगाकर अपने नजदीकी Ration Dealer को जमा कर सकते हैं।

या फिर आप खुद से अपने ब्लॉक के राशन ऑफिस में जमा कर सकते हैं । आपका डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद आपके ratiom card में मेंबर ऐड हो जाएगा। कुछ इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में किसी भी मेंबर को ऐड करवा सकते हैं।

Ration Card में Mobile Number कैसे लिंक करें?

Ration Card के साथ मोबाईल नंबर कैसे लिंक करना है यह आप जान सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं ।

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. Ration Card Kaise Download Kare?
  2. Ration Card Se Name Kaise Hataye?
  3. Ration Card Me Addhar Number Kaise Jode?
  4. New Ration Card Kaise Banaye?
  5. Aadhaar Card Online Kaise Download Kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को पता चला गया है कि Ration Card Me Member Add Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलेंगे किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment