हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Recharge Karke Paise Kamane Ka Asaan Trika: Janiye Puri Jnakri अगर आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने की सोच रहे है, तो आज आपके लिए एक बहुत ही बेहरतीन Mobile recharge app के बारे में बताने वाला हूँ. अगर आप यह जानना चाहते है तो आज का इस पोस्ट लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों मोबाइल पर कॉल और इंटरनेट के लिए हमें रिचार्ज की जरुरत होती है, ऐसे में आप किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते है तो आपको उसके लिए recharge करना होता है. अगर मैं आपको कहूँ की आप खुद का मोबाइल रिचार्ज करने के साथ – साथ अगर किसी दुसरे का मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाएंगे तो आपके लिए इससे अच्छा और क्या हो सकता है.
जी हाँ आज मैं आपको एक ऐसे Mobile app के बारे में जानकरी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Recharge Karke Paise कमा सकते है. तो चलिए जानते है वो कौन सा एप है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है. जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में आपको google play store पर बहुत सारा मोबाइल रिचार्ज एप मिल जाता है.
लेकिन आपको उसमे उतना अच्छा कमीशन नही मिल पता है और साथ ही किसी भी में तो रिचार्ज में सर्वर का भी प्रॉब्लम हो जाता है. ऐसे में अगर आपको एक अच्छा mobile recharge app की तलाश है तो आप इसी पोस्ट के लिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके एप को डाउनलोड कर सकते है. तो दोस्तों आज मैं जिस एप की बात कर रहा हैं वो JioPOS Lite एप के बारे में बताने वाला हूँ. इस एप से आप आसानी से जियो का रिचार्ज कर सकते है और अच्छा कमीशन कमा सकते है.
JioPOS Lite App से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमायें
दोस्तों एप एप को कैसे यूज करना है और इसमें अकाउंट कैसे बनाना है वो मैं आपको निचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हूँ. आप उस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से एप को डाउनलोड करके अकाउंट बना सकते है और Jio sim recharge करके पैसे कमा सकते है. अभी एप को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें – Download App
- सबसे पहले आप Google play store पर जा कर JioPOS Lit सर्च कर सकते है.
- अब आपको यह एप मिल जायेगा उसको इनस्टॉल करना होगा फिर ओपन करना होगा.
- एप को ओपन करने के बाद आपको अपने जिओ नंबर दाल कर अपना अकाउंट को क्रिएट करना होगा.
- उसके बाद आपको एप का डैशबोर्ड मिलेगा वहां आपको बहुत सारा आप्शन मिल जायेगा.
- आपको Recharge, Load Money, Passbook और निचे बहुत सारा आप्शन मिलेगा.
- सबसे पहले आपको Load Money के आप्शन पर क्लिक करके अमाउंट लोड करना होगा.
- अगर आप 1000 रुपया ऐड करना चाहते है तो वहां आपको आप्शन मिलेगा या फिर आप अपने से टाइप कर सकते है.
- जैसे ही आप अमाउंट टाइप करते है वहां आपको आपका कमीशन दिखेगा जैसे की 1000 का 1033 इसका मतलब आपको हजार में 33 रुपया मिलेगा.
- ठीक उसी प्रकार से आप एप पर जब भी अमाउंट लोड करते है आपको तुरंत उसका कमीशन मिल जाता है.
- फिर आप JioPOS Lite एप वॉलेट अमाउंट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है और पैसे कमा सकते है.
JioPOS Lite Wallet में पैसे ऐड कैसे करें ?
इसमें पैसे ऐड करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ Load money के आप्शन में जाना होगा फिर आपको वो अमाउंट टाइप करना होगा जो आप रिचार्ज के लिए वॉलेट में ऐड करना चाहते है. उसके बाद आपको Process के आप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको पेमेंट का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Phonepe, Google pay, Net-banking, Wallets एंड Credit-debit/ATM Card आप्शन मिलेगा. उसमे आपको पेमेंट करना है फिर आपका वॉलेट रिचार्ज हो जायेगा उसमे बाद आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है.
दोस्तों जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की ये जो JioPOS Lite App है ये बिलकुल trusted app है, यह एप को जिओ कंपनी की तरफ से निकला गया है. जिसमे आपको रिचार्ज करके पैसे कमाने का अच्छा मौका दिया जा रहा है अगर आपका कोई दुकान है और आपके आस – पास कोई मोबाइल रिचार्ज का दुकान नहीं है तो आपको यह एप बहुत ही यूजफुल हो सकता है.
JioPOS Lite App कैसे यूज करें ?
दोस्तों अगर आपको यह एप को कैसे यूज करना है ये नहीं पता है तो आप निचे विडियो देख सकते है, इसके लिए हमने विडियो पोस्ट किया है आप विडियो को देख कर सीख सकते है Mobile Recharge Karke Paise कैसे कमायें. अगर आपको यह विडियो पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें साथ ही चैनल पर नए आये है तो सब्सक्राइब जरुर कर दें.
विडियो देखें – ( जिओ रिचार्ज करके पैसे कमायें )
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया ही की Recharge Karke Paise Kamane Ka Asaan Trika: Janiye Puri Jnakri अगर आपको आज का यह जानकारी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. साथ ही आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताएं. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.