SWIFT Code – कैसे पता करें ? | Bank Swift Code क्या हैं ?

Bank Swift Code
Bank-Swift-Code

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे SWIFT Code – कैसे पता करें ? Bank Swift Code क्या हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Also Read: Click here

SWIFT Code – कैसे पता करें ?

  • Swift Code का मतलब होता हैं ‘Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication‘ यह 8 या 11 alphanumeric characters का कोड होता हैं.
  • इसे International money transfer के लिए काम में लिया जाता हैं.
  • सबसे पहले आपको बता दूँ की सभी बैंक में swift कोड नहीं होता हैं.
  • इसका पता लगाने के लिए आप online या की bank में जा कर भी पता लगा सकते हैं.
  • छोटे बेंकों के साथ भी वही स्विफ्ट कोड यूज़ कर सकते हैं जो उनके राज्य से हैं.
  • तो चलिए जानते हैं की ऑनलाइन बैंक का swift code कैसे सर्च करते हैं ? इसके लिए आपको Google में जाना होगा फिर आप जिस भी बैंक का स्विफ्ट कोड पाना चाहते हैं उस बैंक का नाम लिंक सकते हैं, फिर आगे आपको swift code टाइप करने के बाद आप अपना राज्य का नाम लिख सकते हैं.
  • आपके सामने उसी बैंक का swift code सर्च रिजल्ट में आ जायेगा. फिर आप उसे अपने AdSense अकाउंट में इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको swift कोड सर्च करने में दिक्कत होती हैं तो आप अपने नजदीकी होम ब्रांच में जा कर संपर्क कर सकते हैं.

वहां पर भी आपको swift code मिल जायेगा और अगर आपके होम ब्रांच में ये कोड नहीं हैं तो उनके लिंक बड़े ब्रांच का swift code प्राप्त करवा देंगे. ऑनलाइन AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको ये कोड बहुत ही जरुरी हैं और आपको पता होगा पेमेंट लेने के लिए कम से कम 100$ होना जरुरी हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की स्विफ्ट कोड क्या हैं ? स्विफ्ट कोड कैसे प्राप्त होगा. अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment