Theft Protection Kya Hai: Theft Protection Android

हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Theft Protection Kya Hai: Theft Protection Android क्या है . दोस्तों आपके फ़ोन में एक नोटिफिकेशन आया होगा. Theft protection lock का आखिर ये क्या है और आप अपने मोबाइल फ़ोन पर थेफ़्ट प्रोटेक्शन को कैसे यूज कर सकते है. आपको Theft detection lock को चालू रखना है या बंद रखना है. इसके बारे में इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है.

Theft Protection Kya Hai

Theft protection गूगल की तरफ से एक नया फीचर लाया गया है जो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन को प्रोटेक्शन के लिए. आज के समय में आपने सुना होगा बहुत सारे जगहों पर फ़ोन की चोरी हो जाती है ऐसे में आप Google का यह नया फीचर को यूज़ कर सकते है. ताकि कभी भी आपका फोन कोई चोरी करता है तो वो अपने आप lock हो जायेगा और आपका डाटा सिक्योर रहेगा.

Theft Protection Kya Hai

Theft Protection Android

Theft detection lock का आपको आप्शन मिलता है जिससे आप आसानी से अपने फोन के सेटिंग से on कर सकते है. और अपने फोन को प्रोटेक्ट कर सकते है. इसके अलावा आपको Offline device lock का भी आप्शन मिलता है इसे भी आप यूज कर सकते है. इससे ये होगा की जब आपका फ़ोन ऑफलाइन होगा तब अपने आप लॉक लग जायेगा.

Theft Protection चालू या बंद कैसे करें ?

  • आपको अपने फ़ोन के setting में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको ऊपर में ही सर्च का आप्शन मिलगा.
  • उसमे आप Theft protection टाइप करके सर्च कर सकते है.
  • या फिर phone के setting आइकॉन में क्लिक करने के बाद निचे Google का आप्शन मिलेगा.
  • आपको उसमे क्लिक करना होगा उसके बाद All services के आप्शन पर जाना होगा.
  • अब आपको निचे Theft protection का आप्शन मिलगे उसमे क्लिक करके आप आसानी से on या off कर सकते है.

इसके अलावा आपको इसे Find and erase your device का आप्शन का भी यूज कर सकते है. अगर आपको ये सारे फीचर के बारे में और भी जानकरी चाहिए तो इस पर मैंने विडियो पोस्ट किया है. आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है अगर आपको हमारे द्वरा दिया गया जानकरी आपके लिए हेल्पफुल होता है तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें.

विडियो देखें – ( Theft detection lock )

इसे भी पढ़ें – 

  1. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  2. Online फ्रॉड होने से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Theft Protection Kya Hai: Theft Protection Android अगर आपको आज का यह जानकरी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment