Toon App Kya Hai? | Cartoon Photo Editing Kaise Kare?

Toon-App-Kya-Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Toon App Kya Hai? Cartoon Photo Editing Kaise Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

Cartoon Photo

जैसा की आप सभी को पता हैं आज की इस सोशल मीडिया के दुनिया में कब क्या चीज वायरल हो जाये किसी को कुछ पता नहीं होता हैं. वैसे किसी को भी वायरल करना का पूरा – पूरा पब्लिक सोशल मीडिया यूजर्स का भी होता हैं. अगर आप भी एक Facebook यूजर्स हैं तो आपको तरह – तरह के Cartoon Photos देखने को मिलते हैं चाहे वो किसी भी चेहरे का हो या कार्टून फोटो एडिटिंग हो. ऐसे में आज मैं आप एक बहुत ही मजेदार एंड्राइड एप के बारे में जानकरी बताने वाला हूँ जिसे आप Cartoon photo बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे –

Toon App Kya Hai?

ToonApp आपको Google play store पर मिलने वाला एक cartoon photo editor app हैं. जिसमे आप अपना खुद का चेहरा का कार्टून फोटो में बदल सकते हैं.

  • Toon App को इनस्टॉल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च कर सकते हैं.
  • साथ ही आप यहाँ पर दिए हुवे लिंक पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल कर सकते हैं – Click here
  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे आप ओपन कर सकते हैं फिर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा.
  • अब आपको टून एप का डैशबोर्ड देखने को मिलेगा जहाँ पर बहुत सारे पहले से फोटो देखने को मिलेगें.
  • आप जिस फोटो को पसंद करते हैं use क्लिक करने आप खुद का अपलोड करके कार्टून में बदल सकते हैं.
  • इस एप पर बहुत ही तरह – तरह से फोटो एडिटिंग करने का आप्शन मिलते हैं जिसे आप आसानी से यूज किया जा सकता हैं.
  • अपना photo का cartoon photo editing करके इसे Facebook या किसी भी सोशल माडिया में शेयर कर सकते हैं.
  • Toon app को update करते रहें और आपको नए – नए एडिटिंग फोटो मिलते रहेंगे.
  • आप अपना कार्टून फोटो एडिटिंग करके शेयर करके वायरल हो सकते हैं इसके लिए आप यूनिक एडिटिंग कर सकते हैं.

Cartoon Photo Editing Kaise Kare?

खुद का cartoon photo बनाने के लिए आपको toon app को ओपन करना होगा फिर आप अपने फोटो को किसी एडिटिंग फोट में जा कर अपलोड कर दें और आपका खुद का कार्टून फोटो बन कर तैयार हो जायेगा. उसके बाद आसानी से इसे आप अपने फोन के गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं.

ToonApp – से जुड़ी और भी जानकारी पाने के लिए आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको रोज एक विडियो मिलती हैं जिसे आप डेली update रह सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Toon App क्या हैं ? Toon app से कार्टून फोटो कैसे बनायें ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment