नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सुभाष कुमार है और आप सभी का स्वागत है आज की इस ब्लॉग पोस्ट में. आज आपको Top 5 Apps For YouTube Creators | YouTubers के लिए यूजफुल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Top 5 Apps For YouTube Creators
अगर आप एक विडियो क्रिएटर है तो आपको मोबाइल एप्लीकेशन की जरुरत होती है, इसके बिना आप अपने काम को आसानी से नहीं कर पते है ओर सुरुआत में हर विडियो क्रिएटर अपने मोबाइल फोन से ही YouTube Channel पर काम करने के लिए मोबाइल फोन से हु सुरुआत करते है.
तो आज मैं आपको 5 यूजफुल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ जिसको आप अपने YouTube के Journey में सामिल कर सकते है और अपने काम को बहुत ही अच्छे से आसान बना सकते है. ओर अपने YouTube चैनल को ग्रो कर सकते है.
YouTubers के लिए यूजफुल एप्लीकेशन
आपको 5 Useful Applications के बारे में बताने से पहले यह बता दूँ की इसमें से सायद आप कुछ – कुछ एप को जानते होंगे, साथ ही आपको इन एप को कैसे यूज करना है यह जानना है तो आप हमारे Ak Online Support YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं.
- YT STUDIO – दोस्तों यह एप्लीकेशन से आप अपने YouTube चैनल का सारा रिपोर्ट चेक कर सकते है. इस एप को आपको गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना है और अपने यूट्यूब Gmail Id से लॉग इन कर लेना है. एप को ओपन करने के बाद आपको Analytics के आप्शन में जाना होगा फिर आप अपने चैनल के सारा डिटेल्स चेक कर सकते है. यह एप सभी विडियो क्रिएटर के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है.
- PIXELLAB – यह एप भी Video Creator के लिए बहुत ही जरुरी है इस एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप से आप बहुत ही आसानी से high quality थंबनेल बना सकते है. आपको अपने यूट्यूब विडियो के लिए Thumbnail, logo, banner इत्यादि जरुरत होता ही है तो यह कमाल का एप से आप ये सारे काम कर सकते है.
- KEEP NOTES – दोस्तों आप अपने YouTube video को पोस्ट करते है तो उस विडियो में बहुत सारा डिटेल्स होता है जैसे विडियो का टाइटल, टैग, डिस्क्रिप्शन इत्यादि ऐसे में आपको सभी चीजों को लिखने में समय लगता है लेकिन अब आपका काम आसन और जल्दी भी हो सकता है. आप इसके लिए गूगल कीप नोट एप को यूज कर सकते है, जो भी जरुरी चीजें जो आप अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में डालते है वो आप इस एप में नोट बना के रख सकते है. और जब भी आपको जरुरत हो वहां से कॉपी करके आप आसानी से अपने विडियो के लिए यज कर सकते है.
- TAG YOU – यह एप की मदद से आप अपने यूट्यूब विडियो के लिए Best Tags खोज सकते है. इसके लिए आपको इस एप को Google के Play Store से इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद आप आसानी से किसी भी विडियो के लिए अच्छा टैग निकाल सकते है. और वहां से आईडिया लेकर आप अपने विडियो में यूज कर सकते है इससे आप अपने विडियो को जल्दी वायरल करा सकते है, लेकिन आपको अच्छा कंटेंट बनाना होगा.
- VIDIQ For YouTube – दोस्तों यह एप आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है कियुकी आपको इस एप की मदद से आपको बहुत सारा चीजों के बारे में पता चलने वाला है. जैसे आपको अपने चैनल के लिए किस टाइप के विडियो बनाना है आपको अपने चैनल में क्या और कैसे करना है. बाकि चैनल के साथ आप अपना चैनल का स्टेटस चेक कर सकते है. इसमें सिखने के लिए बहुत कुछ है आप अधिक जानकरी के लिए एक बार यूट्यूब पर विडियो जरुर देख सकते है.
तो दोस्तों आज आपको इन सारे एप को यूज करना चाहिए ताकि आप आसानी से अपने काम को अच्छे से कर पाएंगे. अगर आपको यूट्यूब शुरू के सीखना है तो आप हमरे चैनल को विजिट कर सकते है आपको वहां बहुत कुछ जानकारी दिया जाता है.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Top 5 Apps For YouTube Creators | YouTubers के लिए यूजफुल एप्लीकेशन कौन सा है. अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.