Voice Typing Karke Article Kaise Likhen? | बोलकर आर्टिकल कैसे लिखें?

Voice Typing Karke Article Kaise Likhen?
Voice-Typing-Karke-Article-Kaise-Likhen?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Voice Typing Karke Article Kaise Likhen? साथ ही बोलकर आर्टिकल कैसे लिखें? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Voice Typing Karke Article Kaise Likhen?

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि अगर आप एक ब्लॉगर हैं अगर आप एक वेबसाइट का मालिक हैं. तो आप अपने आर्गटिकल को टाइपिंग करके लिखते है तो आज मैं आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा. जिससे आप अपने आर्टिकल को Voice typing करके आर्टिकल को लिख सकते हैं.

बोलकर आर्टिकल कैसे लिखें?

दोस्तों वॉइस टाइपिंग करना बहुत ही आसान है, आज के समय में बहुत सारे ऐसे टूल्स आ गए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं. जी हां बिल्कुल दोस्तों अभी मैं आपको बताऊंगा कि कैसे अगर आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर टाइपिंग करके लिखते हैं तो आप उसी में दोस्तों Voice Typing Karke Article को लिख सकते हैं.

इसके लिए दोस्तों आपको क्या करना होगा कि आप Google Chrome Browser को ओपन कर लीजिएगा और उसके बाद जहां पर भी दोस्तों क्रोम वेब स्टोर है वहां पर जाइएगा और वहां पर गूगल डॉक का जो एक ऑप्शन होता है उस ऑप्शन पर आपको जाना होगा. वहां पर जाने के बाद दोस्तों आप उसे ओपन कर लीजिएगा उसके बाद आपको टूल्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और वहां पर आपको गूगल टाइपिंग यानी Voice Typing का ऑप्शन मिलता है.

उस पर जाने के बाद लैंग्वेज को चेंज कर लीजिएगा कि आप को हिंदी में टाइपिंग करना है या फिर इंग्लिश में टाइपिंग करना है, और वह सेट करने के बाद आसानी से माइक सेट करके आप अपना टाइपिंग स्टार्ट कर सकते हैं और दोस्तों अपने आर्टिकल को आसानी से पूरा कर सकते हैं.

इसके अलावा दोस्तो डायरेक्टली आप गूगल पर जा सकते हैं और वॉइस टाइपिंग लिख करके सर्च करते हैं. आपको बहुत सारे ऑप्शंस मिलते हैं उस पर क्लिक करके भी आप Voice Typing Karke Article Kaise Likh सकते हैं, इसी के साथ में अगर आप Mobile पर वॉइस टाइपिंग करना चाहते हैं तो वेरी सिंपल आप आसानी से डायरेक्ट ली दोस्तों आप वर्डप्रेस पर भी आप अपना वॉइस टाइपिंग करके आर्टिकल को लिख सकते हैं. और बाद में उसे कस्टमाइज करके आसानी से आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए दोस्तों आपको Google play store में जाना होगा और वहां से आपको WordPress Application को इंस्टॉल करना होगा.

Mobile से Voice Typing कैसे करें ?

वर्डप्रेस जैसे ही आप इंस्टॉल कर लेते हैं, फिर इसके बाद उस ऐप को ओपन करना होगा और आप अपना वर्डप्रेस एडमिन लॉगइन पैनल है जैसे कि आपका यूजर नेम और पासवर्ड को इंटर करके आप इसमें लोगिन कर लेंगे. लोगिन करने के बाद क्रिएट पोस्ट में जाना होगा और उसके बाद आप के फोन पर टाइपिंग का जो माइक बटन होता है उस पर क्लिक करके आसानी से बोल कर आप आर्कोटिकल लिख सकते हैं.

इस आर्टिकल को भी कुछ इस प्रकार से लिखा गया है और बाद में इसे आप आसानी से कस्टमाइज करके बहुत ही जल्दी से आप आर्टिकल लिख सकते हैं, यकीन मानिए अगर आप दिन भर में 2 आर्टिकल लिखते हैं तो वॉइस टाइपिंग के जरिए आप आसानी से तीन-चार आर्टिकल तो जरूर से जरूर लिख सकते हैं. तो कुछ इस प्रकार से दोस्तों आप आसानी से Voice Typing Karke Article को लिखेंगे तो आपको बहुत ही ज्यादा समय का बचत होगा.

दोस्तों Technology से जुड़ी Tips & Tricks आप लगातार वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब चैनल को विजिट कर सकते हैं इसका लिंक आपको नीचे दे दिया क्या है.

वीडियो जरूर देखें –

इसे भी पढ़ें –

    1. Online paise kaise kamayen 2022?
    2. Aadhar card kaise download kare?
    3. Voter card ke sath aadhar card kaise link kare?
    4. Pan card instant kaise banayen?
    5. Mobile se paise kaise kamaye?

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी अगर आपको पता चल गया है कि वॉइस टाइपिंग करके आर्टिकल को हम कैसे लिख सकते हैं, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए दोस्तों अपना ख्याल रखें. Thanks for Visiting.

Leave a Comment