Voter id card replacement 2022? | Duplicate voter card kaise mangaye?

Voter id card replacement 2022
Voter-id-card-replacement-2022

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Voter id card replacement 2022? साथ ही Duplicate voter card kaise mangaye? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Voter Card

अगर आप अपना Voter id card replacement करवाना चाहते है तो आज आपको इस पोस्ट में बहुत ही शारल तरीका बताया हूँ.  जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने पुराने Voter card को रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं. साथ ही अपने पोस्ट ऑफिस या BLO के द्वारा New PVC Voter Id Card प्राप्त कर सकते हैं.

Table of Contents

Voter id card replacement 2022?

वोटर आईडी कार्ड को डुप्लीकेट यानि रिप्लेसमेंट करवाने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो की इस आर्टिकल में आपको बताया गया हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline (Mobile app) को इनस्टॉल करना होगा.
  • अब ऐप को ओपन करके डैशबोर्ड से Voter Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको निचे जाना होगा वहां पर आपको Replacement of Voter ID Card (Form 001) आप्शन में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको Let’s Start में क्लिक करना होगा फिर एक मोबाइल नंबर टाइप करने के Send OTP करें.
  • उस नंबर पर आपको Otp प्राप्त होगा उसे सबमिट करना होगा फिर आपको आगे अपना Voter Id Card नंबर टाइप करके Next करना होगा.
  • अब आपको अपना पूरा एड्रेस लिखना होगा पिन कोड के साथ फिर नेक्स्ट करना होगा.
  • उसके बाद आपको लिखना होगा की आप अपना Voter Card Replacement किस लिए करवाना चाहते हैं.
  • फिर निचे आपको अपना लिंग सेलेक्ट करना होगा साथ ही अपना जन्म तिथि टाइप करके आगे Next करना होगा.
  • अब आप अपना Voter Card कहाँ से प्राप्त करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना होगा जैसे – VRC/CSC, Post Office या Blo से उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • लास्ट में आपको अपना Place लिखने के बाद Submit करना होगा फिर आपका Request चला जायेगा.
  • आपको एक Reference number मिलेगा जिसकी मदद से आप अपना वोटर कार्ड रिप्लेसमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • ठीक इसी प्रकार से आप ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड को डुप्लीकेट आर्डर कर सकते हैं.

अगर आप ऑनलाइन Voter Id Card Download करना चाहते हैं तो यह भी आसानी से कर सकते हैं. अगर आपका वोटर आईडी कार्ड न्यू बना हैं तब तो आप NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट से अपना Voter Card Pdf में डाउनलोड कर सकते हैं.

Duplicate voter card kaise mangaye?

  • वोटर कार्ड डुप्लीकेट आर्डर करने के लिए आपको ऊपर में पूरा प्रोसेस बताया गया हैं.
  • अगर आपके पास Pvc Voter Id Card पहले से है तो आप ऑनलाइन कैफ़े से डुप्लीकेट कॉपी बनवा सकते हैं.
  • इसके लिए हो सकता है आपको कुछ चार्ज माँगा जाए लेकिन आपका Voter Card नष्ट हो गया है.
  • तो आसानी से ऑनलाइन वोटर कार्ड को रिप्लेसमेंट करवा सकते हैं.
  • इसमें आपको अपने पोस्ट ऑफिस के पाते पर आपको वोटर कार्ड Receive हो जायेगा.

Voter Helpline App अभी इनस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click here 

अगर आप Voter Card Online Download 2022 के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं. तो आपको इसी पेज पर निचे विडियो देख सकते हैं. वहां आपको पूरा तरीका बताया गया हैं –

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. Voter Card Kaise Banaye?
  2. Aadhar Card Online Kaise Download Kare?
  3. Aadhar Card Download Pdf Password Kya Dale?
  4. Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare?
  5. Ration Card Kaise Download Kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Voter id card replacement 2022? साथ ही Duplicate voter card kaise mangaye? अगर आपको यह जानाकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment