Kinemaster App Kaise Download Kare? | Kinemaster Latest Version Download 2022?

Kinemaster App Kaise Download Kare
Kinemaster-App-Kaise-Download-Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Kinemaster App Kaise Download Kare? साथ ही  Kinemaster Latest Version Download 2022? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Kinemaster App

जैसा की आप सभी को पता है Kinemaster app एक बहुत ही पोपुलर विडियो एडिटिंग ऐप हैं. इस ऐप की मदद से आप आसानी से YouTube, Facebook, Instagram इत्यादि प्लेटफार्म के लिए विडियो बना सकते हैं यानि एडिटिंग कर सकते हैं. अगर आप Kinemaster app को लेटेस्ट वर्शन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कहाँ से आपको डाउनलोड करना चाहिए आज आपको इस पोस्ट में जानकारी देने वला हूँ तो चलिए जानते हैं.

 

Kinemaster App Kaise Download Kare?

Kinemaster app आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको बिना वॉटरमार्क के डाउनलोड करना हैं तो आपको ऑनलाइन बहुत सारे वेबसाइट पर लिंक मिल जाता हैं लेकिन वो आपके फोन के लिए सही नहीं होता हैं. उससे आपका phone का data लीक होने का खतरा रहता हैं. कभी भी आपको थर्ड पार्टी एप को ऑनलाइन अपने फोन में इनस्टॉल नहीं कराना चाहिए.

  • आप अपने मोबाइल से Google play store से Kinemaster लिख कर सर्च कर सकते हैं
  • इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
  • अभी डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
  • आपके सामने ऐप आ जायेगा फिर आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फ़ोन पर डाउनलोड हो जाने के बाद आपको ओपन करना होगा.
  • फिर आप आसानी से किसी प्लेटफार्म के लिए विडियो एडिटिंग कर सकते हैं.

Kinemaster Latest Version Download 2022?

Kinemaster app को आप अगर लेटेस्ट वर्शन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निचे बताएग गए स्टेप को फॉलो करना होगा. फिर आप आसानी से लेटेस्ट वर्सन में डाउनलोड कर सकते हैं –

  • आप अपने मोबाइल फोनपर गूगल प्ले स्टोर ऐप ओ ओपन कर सकते हैं.
  • फिर आपको सर्च में जाना होगा वहां Kinemaster लिख कर सर्च करना होगा.
  • आपको ऊपर में ही किनेमस्टर ऐप मिल जायेगा उसे आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • आपके फोन पर जब Downlaod हो जायेगा तब आप उसे आसानी से ओपन कर सकते हैं.
  • अगर आपके phone में पहले से ही kinemaster app इनस्टॉल हैं तो आप उसे अपडेट कर सकते हैं.
  • अपडेट करने के लिए आपको Play store में जाना होगा.
  • फिर आपको Kinemaster app सर्च करने के बाद update का button पर क्लिक करना होगा.
  • आपका ऐप अपडेट हो जाने के अड़ आप किनेमस्ऐटर ऐप  को यूज कर सकते हैं.

अगर आप Kinemaster App पर विडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं. तो आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं. वहां से आप बिलकुल सुरू से विडियो एडिटिंग सीख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलता हैं ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  3. ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Kinemaster App Kaise Download Kare? साथ ही  Kinemaster Latest Version Download 2022? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

आज के लिये बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment