WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें ? | Live Location भेजने का तरीका ?

WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें ?
WhatsApp-पर-लाइव-लोकेशन-कैसे-भेजें ?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें ? Live Location भेजने का तरीका ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Live Location

जैसा की आप सभी को पता हैं Live location की मदद से हम किसी का भी location पर पहुच सकते हैं. ऐसे में WhatsApp में भी अपना लाइव लोकेशन शेयर करने का feature दिया हैं. अगर आप किसी को भी अपना live location भेजना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं की किसी को भी व्हाट्सएप पर लोकेशन कैसे भेजें ?

WhatsApp पर लाइव लोकेशन कैसे भेजें ?

  • WhatsApp के द्वारा आप कभी भी अपना लाइव लोकेशन किसी को भी भेज सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लेना होगा.
  • फिर आपको अपने WhatsApp को ओपन करना होगा.
  • अब आपको जिनको भी अपना लोकेशन भेजना हैं उसका चैट ओपन करेंगे.
  • उसके बाद आपको निचे एक पिन का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • पिन पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन मिलेंगे जिसमे आपको Location पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपका Google Map ओपन हो जायेगा फिर आपको राईट साइड ऊपर में पॉइंटर पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपका लाइव लोकेशन दिखने लगेगा, इसके लिए आपको phone पर location लको allow करना होगा.
  • अब आपको Send your current location पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपका लाइव लोकेशन शेयर हो जायेगा.
  • अब आपका दोस्त जैसे ही WhatsApp chat पर लोकेशन पर क्लिक करते हैं.
  • उनको आपका लाइव लोकेशन दिख जायेगा फिर वो आपको बहुत ही आसानी से map की मदद से आप तक पहुँच सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आपके दोस्त या परिवार कोई भी इस लाइव लोकेशन का यूज कर सकते हैं.

Live Location भेजने का तरीका ?

आपको बता दूँ की आप लाइव लोकेशन डायरेक्ट Google map एप की मदद से भी किसी को कोई जगह या अपनी लाइव लोकेशन को भेज सकते हैं. इसके लिए बस सिर्फ उनको अपना Map एप्लीकेशन को ओपन करना होगा. फिर जगह सेलेक्ट करना होगा जिस जगह को शेयर करना चाहते हैं.

  • इसके लिए आप map को ओपन करेंगे फिर लोकेशन शेयर में जा कर किसी भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • आप चाहे तो कुछ समय के लिए ही लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
  • गूगल मैप से location share करने का तरीका जान सकते हैं.
  • इसके लिए आप निचे विडियो देख सकते हैं.

दोस्तों आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको हर रोज एक नई विडियो देखनो को मिलेगी. जिससे आप डेली लाइफ से update रह सकते हैं. Click here 

विडियो जरुर देखें – 

Read Also: Click here

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चला गया हैं की WhatsApp से किसी को भी लाइव लोकेशन कैसे भेजते हैं ? इसके बारे में जानकारी मिल गया हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment