WhatsApp Channel Kaise Banaye?

WhatsApp Channel Kaise Banaye

हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Channel Kaise Banaye? अगर आप भी चाहते हैं की WhatsApp पर अपना चैनल हो तो इस पोस्ट में आपको कम्पलीट प्रोसेस बताऊंगा की व्हाटएप पर चैनल कैसे बनाते है.

WhatsApp Channel Kaise Banaye?

WhatsApp पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है अगर आप व्हाट्सएप पर अपना चैनल बनाते है. तो आपको बहुत ही फायदा होने वाला है तो चलिए जानते है WhatsApp Channel Kaise Banaye?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल क्रोम को ओपन करके व्हाट्सएप को अपडेट कर लें.
  • उसके बाद आपको अपना WhatsApp को ओपन करना होगा फिर निचे Updates के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको ऊपर में status का आप्शन मिलेगा उसके निचे Channels का आप्शन मिलेगा.
  • फिर आपको राईट साइड में एक प्लस का आइकॉन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • अब आप Create Channel के आप्शन पर क्लिक कर सकते है फिर आपको निचे Continue का आप्शन मिलेगा.
  • उसके बाद आप अपना WhatsApp Channel के लिए Logo सेट कर सकते है.
  • फिर आपको अपना चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद Create Channel पर क्लिक कर सकते है.
  • अब आपका व्हाट्सएप चैनल बन कर तैयार हो जायेगा फिर आप पोस्ट कर सकते है.

WhatsApp के फायदे क्या है ?

अगर आप अपना WhatsApp Channel पर रेगुलर पोस्ट करते है तो आपको बहुत फायदे हो सकते है, आपको न्यू – न्यू फोल्लोवर्स मिलेंगे. साथ ही आपके चैनल पर बहुत सारे लोग जुड़ेंगे तब आपको स्पोंशोर्शिप मिल सकते है. आप अपने WhatsApp Channel पर किसी भी प्रोडक्ट्स या सर्विस का प्रमोशन कर सकते है. इससे आप अच्छा खासा कमाई कर सकते है !

इतना ही नहीं आप अगर अपने WhatsApp Channel पर ग्रो हो जाते है तो आप बहुत ही आसानी से और भी दुसरे सोसिल मीडिया प्लेटफार्म पर जल्दी से ग्रो हो सकते है. इसी लिए अगर आप चाहते है की WhatsApp Channel Create करना चाहिए तो जल्दी से आप अपना चैनल बना सकते है.

WhatsApp Download Link Click here

[su_button url=”https://play.google.com/store/search?q=whatsapp&c=apps” target=”blank” style=”flat” size=”5″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: download” icon_color=”#fefdfd”]Download Now[/su_button]

विडियो देखें – 

[su_youtube url=”https://youtu.be/IQUGp6Pfa7o?feature=shared” title=”How To Create WhatsApp Channel”]

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  3. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
  4. पैन कार्ड कैसे बनायें ?
  5. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की WhatsApp Channel Kaise Banaye? अगर आपको यह जानाकरी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment