WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai? | WhatsApp New Features 2022

WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai
WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai? साथ ही WhatsApp New Features 2022 क्या है ? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai?

जैसा की आप सभी को पता है WhatsApp पर एक नया feature आया है जिसमे Disappearing message लिखा हुवा है. आखिर यह Disappearing Messages Kya Hota Hai? व्हाट्सएप पर दिसप्पेअरिंग मेसेज कैसे यूज कर सकते है. इसके अलावा इस feature से हम सभी व्हाट्सएप यूजर्स को क्या फ़ायदा होने वाला है तो चलिए जानते है बिस्तार से इस फीचर के बारे में.

WhatsApp Disappearing Messages –

WhatsApp पर Disappearing Messages का मतलब यह है की अगर आप किसी भी व्ह्ट्सएप यूजर्स को Disappearing message करते है तो वह मेसेज 24 घंटा या उससे अधिक आप जितना टाइम सेट करते हैं. उस टाइम तक रहता है और भी वो मेसेज अपने आप Disappear यानि गायब हो जाता है.

कुछ इस प्रकार से आप किसी को व्हाट्सएप पर दिसप्पेअरिंग मेसेज भेजते है तो दोनों के पास टाइम समाप्त होते ही वह मेसेज अपने आप डिलीट हो जाता हैं.

WhatsApp Disappearing Messages कैसे चालू करें?

  • इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से WhatsApp को अपडेट करना होगा.
  • अब आपको WhatsApp ओपन करना होगा फिर राईट साइड तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Settings वाले आप्शन में जाना होगा फिर account में क्लिक करना होगा.
  • अब आप Privacy के आप्शन में जा कर निचे Disappearing messages पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप उसे टाइम सेट कर सकते है की कितना टाइम बाद आप चैट को delete करना चाहते है.
  • अगर आप 24 hours सेट करना चाहते ही तो वो कर सकते है.
  • इसके अलावा आप इस आप्शन को ऑफ भी कर सकते है इसी आप्शन में जा कर.

WhatsApp New Features 2022

लगातार अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप की तरफ से कुछ न कुछ नये – नये features आते रहते है, इससे भी पहले WhatsApp ने अपने प्लेटफार्म पर UPI पेमेंट Feature लाया था. इस feature का लाभ बहुत सारे लोग ले रहे हैं. ठीक इसी प्रकार से आपको नयी – नयी feature और टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बहुत सारे जानकारी चाहिए तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें ताकि आपको आगे भी बहुत सारी जानकारी मिलते रहे.

WhatsApp पर किसी Chat में  Disappearing messages कैसे सेट करें?

  • अगर आप किसी भी पर्सनल चैट में दिसप्पेअरिंग मेसेज को सेट करना चाहते है.
  • तो आपको उस चैट में जाना होगा अब राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
  • फिर निचे आपको Disappearing messages पर क्लिक करके टाइम सेट करना होगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से WhatsApp Disappearing Messages चालू कर सकते हैं.

अगर आप इस जानकारी को YouTube पर विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे AK Online Support YouTube Channel को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका दिखाया गया है. साथ ही आपको बहुत सारे केटेगरी के विडियो भी देखने की मिलेंगे जिससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें –

 इसे भी पढ़ें – 

  1. Internet Data Kaise Save Kare?
  2. Online Paise Kaise Kamayen?
  3. Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye?
  4. Call Waiting Kaise Chalu Kare?
  5. Mobile Se Ghar Bathe Paise Kaise Kamaye?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की WhatsApp Disappearing Messages Kya Hota Hai? साथ ही WhatsApp New Features 2022 अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए इनता ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment