Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye ? | Whatsapp New Feature Fingerprint Lock
नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आज जानेंगे Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye ? साथ ही Whatsapp New Feature Fingerprint Lock के बारे में,
दोस्तों अगर आप एक Whatsapp user हैं, तो आपको पता होगा आप अपने Whatsapp को Security पर जरुर रखना पसंद करते होंगे, जैसे Whatsapp पर Password, Pattern Lock या Fingerprint Lock तो दोस्तों ख़ुशी की खबर यह हैं की अब Whatsapp ने खुद Whatsapp Fingerprint Lock का Feature Live कर दिया हैं !
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढें !
Whatsapp Fingerprint Lock क्यों जरुर हैं ?
दोस्तों आज के समय में Whatsapp एक बहुत ही ज्यादा Useful Messenger app बन चूका हैं, जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में सभी Whatsapp use करते हैं Whatsapp पर बहुत सारे जरुरी काम होते हैं जैसे – Whatsapp पर अपने ग्रुप में कुछ जरुरी इनफार्मेशन देना, ऑफिसियल कार्य, साथ ही Business के बहुत सारी Useful कार्य किये जाते हैं !
इसी लिए Whatsapp को Security में रखना बहुत ही जरुरी हैं, इसी को ध्यान में रखते हुवे Whatsapp में बहुत ही अच्छा Feature लाया हैं Whatsapp Fingerprint Lock इसी लिए हमारे Whatsapp पर Security यानि Lock लगाना बहुत ही आवसयक हैं !
Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye ?
दोस्तों, Whatsapp पर Fingerprint Lock लगाना बहुत ही आसन हैं, Whatsapp पर Fngerprint Lock Enable करने के लिए सबसे पहले अपने Whatsapp App को Update करना जरुरी हैं ! Whatsapp App को Update करने के बाद आप Open कर सकते हैं, App ओपन हो जाने के बाप आपको दाये तरफ ऊपर में … तीन डॉट दिखेगा वहां आप Click कर सकते हैं ! उसके बाद आपको Settings का Option मिलेगा वहां आप Click कर सकते हैं फिर आपके सामने Account का Option आयेगा वहां पर आप Click कर सकते हैं !
आपको फिर एक Option मिलेगा Privacy का उस पर Click कर सकते हैं, Privacy पर Click करने के बाद आप निचे आयेगे वहां पर आपको Fingerprint Lock का Option मिलेगा ! Fingerprint Lock पर आप Click कर सकते हैं फिर आपके सामने Fingerprint Lock करने के लिए Option आ जायेगा आप अपना Finger को Conform करेंगे की आप किस Finger को Fingerprint Lock लगाना चाहते हैं, फिर आप अपना Lock का Time चुन सकते हैं जैसे – Immediately, After 1 Minute या After 30 Minutes.
अगर आप Immediately को Select करते हैं तो आप जैसे ही Whatsapp से Exit होते हैं फिर आप Whatsapp को Open करेंगे तो आप को Fingerprint देकर ही Whatsapp को Open कर सकते हैं ! ठीक इसी प्रकार आप आगे After 1 Minute या After 30 Minutes का Option को Apply कर सकते हैं !
दोस्तों इस विडियो को जरुर देखें – Whatsapp New Feature Fingerprint Lock.
साथ ही दोस्तों आपको बता दूँ की Whatsapp Fingerprint Lock सिर्फ Fingerprint Supported Device Phone पर ही ये Feature देखने को मिलेगा, अगर आपके Phone पर Fingerprint का Option हैं तो आप बहुत ही आसानी से Whatsapp Fingerprint Lock को उपयोग कर सकते हैं !
दोस्तों मैं उमीद कता हूँ की आपको पता चल गया हैं की Whatsapp पर Fingerprint Lock कैसे लगते हैं, साथ ही Whatsapp Fingerprint Lock किस Phone पर काम करता हैं ! अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो Please Follow जरुर करें !
आज के लिए बस इनता ही, जल्द ही मिलते हैं किसी New Topic के साथ. Thank You So Much.
Thanks for……………….Visiting. AK_Online_Support.