WhatsApp Par Photo Ko Document Me Kaise Bhejen? | WhatsApp Par Document Kaise Send Karen?

WhatsApp Par Photo Ko Document Me Kaise Bhejen?
WhatsApp Par Photo Ko Document Me Kaise Bhejen?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp Par Photo Ko Document Me Kaise Bhejen? WhatsApp Par Document Kaise Send Karen? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

WhatsApp

जैसा की आप सभी को पता हैं WhatsApp एक बहुत ही Instant messaging service हैं. जहाँ पर बहुत सारे यूजर्स व्हाट्सएप की मदद से फोटो, विडियो, चैट और भी काम करते हैं. आपको बता दूँ की WhatsApp पर आप किसी भी Photo या Video को Document File में भेज सकते हैं. इससे आपका फोटो का Quality ख़राब नहीं होता हैं. तो चलिए जानते हैं की व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट में फोटो और विडियो कैसे भेज सकते हैं.

WhatsApp Par Photo Ko Document Me Kaise Bhejen?

  • व्हाट्सएप पर आप डॉक्यूमेंट में फोटो और विडियो भेज सकते हैं.
  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं.
  • अब आपको अपना व्हाट्सएप को अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन कर सकते हैं.
  • फिर आपको अपने व्हाट्सएप को Contact को सर्च करना होगा जिसे आप डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं.
  • अब आपको निचे चैट करने का आप्शन मिलेगा वहीँ पर एक पिन का आइकॉन मिलेगा.
  • उसी आइकॉन पर आपको क्लिक करना होगा फिर आपके सामने बहुत सारे आप्शन मिलेंगे.
  • जिसमे आपको Document के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आप अपने फोन गैलरी से उस फोटो या विडियो को सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • Photo और Video को सेलेट करने के बाद आपको सेंड करने का आप्शन मिलेगा.
  • फिर आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो और विडियो को डॉक्यूमेंट में भेज सकते हैं.

WhatsApp पर Photo को डॉक्यूमेंट पर भेजने से क्या फ़ायदा हैं ?

अगर आप डॉक्यूमेंट में फोटो या विडियो भेजते हैं तो आपका फोटो का quality वेसा ही रहता हैं. जैसा आप का फोटो का quality हैं. अगर आप नार्मल व्हाट्सएप पर फोटो को सेंड करते हैं तो उस फोटो का Quality कम हो जाता हैं.

अगर आप WhatsApp से जुड़ी और भी जानकारी चाहते हैं तो आप निचे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. साथ ही आप हमारे वेबसाइट पेज को लगातार विजिट कर सकते हैं. ताकि आपको रोज नई – नई जानकरी मिल सके. Click here 

विडियो जरुर देखें  – 

https://youtu.be/YKwmSvDyR3s

 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको WhatsApp पर डॉक्यूमेंट में फ़ाइल भेजने की जानकारी मिल गयी हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं. किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment