WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale? | Covid Vaccine Certificate Download Online?

WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale
WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale

नमस्कार दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale? Covid Vaccine Certificate Download Online? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Vaccination Certificate Download

जैसा की आप सभी को पता हैं अभी भी कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुवा हैं. इसी लिए हम सभी को अभी भी पूरी सतर्क के साथ सरकार के नियमों का पालन करना हैं. साथ ही social distance का पालन करना हैं. और सभी को Covid Vaccine लगवाना हैं अगर आपने अभी तक Vaccination नहीं लिया हैं तो जितना जल्दी हो सकते अपने नजदीकी Vaccination Center में जा कर अपना Vaccine लगा लें.

आपको बता दूँ की अब आप अपने नजदीकी Vaccination Center की जानकारी चाहते हैं तो आप अपने smart phone से ही पता लगा सकते हैं और अपना वैक्सीन के लिए अप्पोय्मेंट बुक कर सकते हैं. Covid – 19 Vaccine ka appalment kaise book kare? इस जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –

वैक्क्लिसीनेशन अप्कपोय्मेंट बुकिंग – Click here

WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale?

Vaccine certificate अगर आप अपने WhatsApp से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

Vaccine Certificate कैसे निकालें –

  • सबसे पहले आप अपने WhtsApp को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको MyGov Helpdesk का Chat Bot नंबर को save करना होगा.
  • उसके बाद आपको contact में जा कर उस नंबर को सर्च करना होगा.
  • जैसे ही आपको MyGov Helpdesk दिखेगा उस पर आपको Hi लिखकर सेंड करना होगा.
  • फिर आपको एक रिप्लाई आएगा जिसमे आपको आरोग्य सेतु एप का लिंक और emergency नंबर मिलेगा.
  • आप चाहे तो उस एप को इनस्टॉल कर सकते हैं या फिर आप निचे दिए गए आप्शन को फॉलो कर सकते हैं.
  • 2 नंबर में आपको Vaccination – Book अपॉइंटमेंट, download certificate का आप्शन मिलेगा जिसमे आप रिप्लाई कर सकते हैं.
  • अब आपको और एक रिप्लाई मिलेगा जिसमे आप फिर से 2 नंबर लिख कर रिप्लाई कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उस को आपको टाइप करके whatsapp पर रिप्लाई कर देना होगा.
  • 30 सेकेंड के अनादर आपके whatsapp चैट पर आपको Covid Vaccine Certificate Pdf में प्राप्त हो जायेगा.
  • अब आप अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपने whatsapp से ही डाउनलोड कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपना vaccine certificate को व्हाट्सएप पर download कर सकते हैं.
  • MyGov Whatsapp Helpdesk : 9013151515

Covid Vaccine Certificate Download Online?

इसके अलावा आप ऑनलाइन https://www.cowin.gov.in/ साईट पर जा कर लॉग इन करके आसानी से Covid 19 Vaccination Certificate को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको निचे एक लिंक दिया गया हैं जहाँ पर आपको एक आर्टिकल पर ले जायेगा जहाँ से आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिलेगा फिर आप Certificate डाउनलोड कर पाएंगे.

Covid Vaccination Certificate Download Link – क्लिक करें

दोस्तों अगर आप अपने WhtsApp से covid vaccine certificate download करने का तरीका विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत ही आसन तरीका बताया गया हैं –

विडियो जरुर देखें –  Download Vaccine Certificate Using WhatsApp

इसे भी पढ़ें – 

  1. Vaccine सेंटर कैसे पता करें ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  3. इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की WhatsApp se Vaccine Certificate Kaise Nikale? साथ ही Covid Vaccine Certificate Download Online? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment