नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की YouTube पर Game Play Live कैसे करें – Step by Step Guide. अगर आप अपने मोबाइल फोन पर Game खेलते है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है की आप अपने गेम स्किल को लोगों को दिखा सकते है.

दोस्तों अगर आप Mobile पर कोई भी Game खेलते है तो उसे YouTube पर खेलते हुवे Live stream कर सकते है, और लोगों को दिखा सकते है. अगर आपका चैनल मोनेटाइज होता है तो आप पैसे भी कमा सकते हैं. आज इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने वाला हूँ. ताकि आप आसनी से YouTube पर Game play video दिखा कर पैसे कमा पाएंगे.
YouTube पर Game Play Live कैसे करें
इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो की आपको निचे इसी पोस्ट में बताया गया है. तो चाहिए जानते है पूरा प्रोसेस और game play करके अपने अपने चैनल को ग्रो कर के पैसे भी कमा पाएंगे.
- सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन पर अपना Youtube चैनल को लॉग इन करना होगा.
- अब आपके चैनल पर कम से कम 50 Subscribers कम्पलीट होने चाहिए तभी आप लाइव स्ट्रीमिंग कर पाएंगे.
- आपको Youtube पर गेम प्ले लाइव करने के लिए YouTube app को ओपन करना होगा.
- निचे आपको एक (+) का आइकॉन दिखाई देगा उसमे क्लिक करना होगा उसके बाद Live का आप्शन में जाना होगा.
- फिर आपको एक पेंसिल का आइकॉन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा उसके बाद Title में गेम प्ले का नाम लिख सकते है.
- उसके बाद निचे आपको Unlisted को Public का आप्शन में सेलेक्ट करना होगा.
- अब जो भी चीजें जरुरी हो आप निचे एक एक डिटेल्स को भर सकते है.
- फिर आपको निचे Screencast का आप्शन में जाना होगा फिर Game play का नाम लिखना होगा.
- उसके बाद निचे आपको Next का आप्शन मिलगा फिर आप अपने मोबाइल के स्क्रीन या कोई भी गेम play app को आसानी से सेलेक्ट कर सकते है.
- बस अप आपको Start बटन में क्लिक करके अपना लाइव गेम प्ले को Youtube पर दिखा सकते है.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से गेम play दिखा सकते है.
Game play करके YouTube से पैसे कैसे कमायें
आपको पता होगा जब आपका youtube चैनल monetize on हो जाता है तब आप अपने विडियो में monetization on कर सकते है. उसके बाद आपके विडियो में ads दिखाए जाते है और उसी ads से आपको youtube से पैसे मिलते है. इसके अलावा आपको और भी बहुत सारे आप्शन मिल जाते है जिससे आप आसानी से अपने चैनल को ग्रो कर लेने के बाद आप youtube से अच्छा ख़ासा पैसे बना सकते है.
अगर आपको Youtube से पैसे कमाने के तरीके जानना है तो मैंने अपने चैनल पर विडियो पोस्ट किया है अगर आपको विडियो देखना पसंद है तो आप निचे विडियो को देख सकते है और Youtube से पैसे कमाने के तरके के बारे में जान सकते है. अगर आपको हमारा विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें ताकि इसके बारे में उन्हें भी पता चल सके.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की YouTube पर Game Play Live कैसे करें – Step by Step Guide और पैसे कमाने के तरीके के बारे में अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और आपके मन के कोई भी सवाल या सझाव हो तो निचे कमेंट करके जरुर बताएं.
आक ले लिए बस तना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ, तब तक आप अपना ख्याल रखें. Thanks for Visiting.