नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Short Video Kya Hai? YouTube Short Par Video Kaise Upload Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
YouTube Short
जैसा की आप सभी को पता हैं YouTube एक बहुत ही बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफोर्म हैं. हम यहाँ पर अपनी विडियो को एक दुसरे के साथ साझा करते हैं. आपको पता होगा जब आप YouTube app को ओपन करते हैं और विडियो देखते हैं तो आपको एक नया आप्शन देखते को मिलता होगा, YouTube Shorts आखिर ये नया फीचर्स क्या हैं इसी के बारे में आप जानेंगे.
YouTube Short Video Kya Hai?
- YouTube पर शोर्ट विडियो का एक नया फीचर्स हे जहाँपर आपको शोर्ट विडियो देखने को मिलता हैं.
- Short विडियो देखें देखने के लिए उस आप्शन पर जाना होता हैं.
- फिर आपको ऊपर या निचे स्वीप करना होता हैं फिर आप विडियो देख सकते हैं.
- आपको यहाँ पर बहुत मजेदार – मजेदार विडियो देखने को मिलता हैं.
- इस प्रकार आप YouTube शोर्ट विडियो का आनंद ले सकते हैं.यहाँ पर आप कूद का भी विडियो अपलोड कर सकते हैं इसके लिए निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
YouTube Short Par Video Kaise Upload Kare?
- विडियो अपलोड वाले आप्शन में जायेंगे तो आपको Create a short video का आप्शन देखने को मिलेगा.
- आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपको अपना विडियो शूट करना होगा.
- या आप अपने गेलेरी से भी विडियो को अपलोड कर सकते हैं |
- Short Video बनाने के समय आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जैसे आप अपने केमरा मोड को बेक या फ्रंट कर सकते हैं.
- साथ ही आप टाइमर सेट कर सकते हैं, जैसे ही आपका विडियो पूरा हो जाता हैं उसके बाद आप उसे अपने अनुसार पब्लिक कर सकते हैं |
- आपका विडियो YouTube Short Video में जैसे ही जाता हैं आप बहुत सारे व्यूज कमेंट और सब्सक्राइब प्राप्त कर सकते हैं.
- ऐसे में आप short विडियो का आनंद ले सकते हैं और अपनी Creativity दिखा सकते हैं |
अगर आप इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे आप इस विडियो को जरुर देखें –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Facebook profile लॉक कैसे करें ?
- WhatsApp payment feature कैसे मिलेगा ?
- Internet data कैसे बचायें ?
- पैन कार्ड को आधार से कैसे जोड़ें ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की YouTube Short Video क्या हैं और ये कैसे काम करता हैं | अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो इस पेज को फॉलो करें साथ ही अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें |
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for……..Visiting.