नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar card kaise download kare 2022? साथ ही Enrollment number se aadhar card kaise download kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Aadhar Card Download 2022
जैसा की आप सभी को पता है अगर आपके Aadhar Card के साथ मोबाइल नंबर लिंक रहता है तो आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आज मैं आपको बताऊंगा की 2022 में Aadhar Card Download करने का क्या प्रोसेस है ? कैसे हम Aadhar या Enrollment number से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Aadhar card kaise download kare 2022?
ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इसी पेज पर UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और जैसे आपको प्रोसेस बताया गया है उसे आपको फॉलो करना होगा. फिर आप अपना Aadhar Card Online Download कर पाएंगे.
- आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा.
- या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं – Click here
- अब आपके सामने आधार का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- आपको राईट साइड में लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना Aadhar number टाइप करके निचे काप्त्चा कोड टाइप करना होगा.
- सेंड ओ टी पी करने के बाद आपको एक Otp प्राप्त होगा उसे टाइप करके सबमिट करना होगा.
- जैसे ही लॉग इन हो जाता है अब आपको निचे Download Aadhaar का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड नंबर से आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
Aadhar Card Pdf Password क्या डालें ?
जब आप आधार कार्ड डाउनलोड कर लेते हैं तो उस PDF File में पासवर्ड डालना होगा तभी आप से ओपन कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी भी पीडीएफ रीडर में ओपन कर सकते हैं. फिर आपको आधार कार्ड Pdf Password कुछ इस प्रकार से लिखना होगा.
Example :- अगर मान लीजिये किसी का नाम Amit Kumar हैं और उसका जन्म तिथि 01 – 01 – 1999 हैं तो उस स्थिति में आधार कार्ड का Pdf Password में AMIT1999 लिख कर सबमिट करेंगे तो आधार कार्ड खुल जायेगा.
और अगर की का नाम में तीन अक्षर होता हैं जैसे – RAM KUMAR तो उस स्थिति में आप RAM यानि नाम का तीन अक्षर और टाइटल का पहला अक्षर यानि K मिलकर RAMK और 1999 उसका जन्म का वर्ष लिख सकते हैं. कुछ इस प्रकार से आप आधार कार्ड में लगे पीडीएफ पासवर्ड लिख कर ओपन कर सकते हैं.
Enrollment number se aadhar card kaise download kare?
- अगर आपके पास आधार नंबर नहीं हैं तो आप एनरोलमेंट नंबर से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको इसी वेबसाइट पर जाना ओगा फिर आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने निचे Download Aadhaar के आप्शन पर क्ल्सिक करना होगा.
- अब आपको तीन आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Enrollment ID का आप्शन को क्लिक करना होगा.
- आपको अपना Enrollment number टाइप करने के बाद निचे काप्त्चा कोड लिख कर Send Otp करना होगा.
- Example :- आपको Enrollment number लिखने के बाद साल लिखना होगा
- फिर माह लिखने के बाद तारीख और टाइम लिखने के बाद सेंड ओ टी पी करना होगा.
- सबमिट करने के बाद आपका आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप यह जानकारी विडियो की मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप निचे विडियो देख सकते हैं. जहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका दिखाया गया हैं. साथ ही आपको अगर विडियो में बतायी गयी जानकारी अच्छी लगती हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें ताकि आपको आगे भी विडियो मिल सके.
विडियो जरुर देखें – ( How to Download Aadhar Card 2022 )
इसे भी पढ़ें –
- पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
- PAIN CARD कैसे डाउनलोड करें ?
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
- राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Aadhar card kaise download kare 2022? साथ ही Enrollment number se aadhar card kaise download kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.