
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Digipay Latest Version Kaise Download Kare? साथ ही Digipay Not Working Problem Solve Kaise Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Digipay Latest Version
जैसा की आप सभी को पता है CSC यानि Common Service Center के द्वारा Digipay Service एक बहुत ही अच्छा AEPS Service है. अगर आप एक Vle हैं तो आपको अच्छा से पता होगा की CSC Digipay क्या हैं ? Digipay से क्या – क्या काम होता हैं ? लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की अगर आप Digipay Software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो कहाँ से Latest Version Digipay डाउनलोड कर सकते हैं ?
Digipay Latest Version Kaise Download Kare?
अगर आपके Computer या Laptop पर Digipay Service सही से वर्क नहीं कर रहा है तो आपको लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करना चाहिए. ताकि सही से काम करे इसके अलावा Digipay की तरफ से अगर कोई नई सर्विस या फीचर आये तो आपको भी इस आप्शन का लाभ मिल सके इसी लिए हमेसा अपडेटेड Digipay service को यूज करना चाहिए. तो चलिए अब जानते हैं की Digipay कैसे और कहाँ से डाउनलोड करना चाहिए ?
Digipay Latest Version Download Process ?
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google Chrome ओपन कर सकते हैं .
- अब आपको सर्च बार में CSC Login लिख कर सर्च करना होगा.
- आपके ऊपर में ही Digital Seva Portal – CSC का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- फिर आपको निचे जाना होगा वहां पर Connect के आप्शन पर Digipay का आप्शन मिलेगा उसमे जाना होगा.
- Digipay के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको https://digipay.csccloud.in/ में ले कर जायेगा.
- अब आप Download Digipay पर क्लिक कर सकते हैं फिर आपको दो लिंक मिलेगा.
- अप अपने मोबाइल फोन ( एंड्राइड ) के लिओये भी Digipay App डाउनलोड कर सकते हैं.
- साथ ही आप ऊपर में दिये गए Download Button पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
- जब आपका Digipay सोफ्टवेर डाउनलोड हो जायेगा फिर आपको उसे फोल्डर में जा कर स्ट्रक्ट आल करना होगा.
- फिर आपको उसे इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आप यूज कर कर सकते है.
Dgipay Latest Version Download Link :- Download Link – 1 | Download Link – 2
Digipay Not Working Problem Solve Kaise Kare?
अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप पर Digipay Work नहीं कर रहा है तो आपको उसे Uninstall कर देना चाहिए फिर आपको C Drive और डाउनलोड फोल्डर से Digipay File को डिलीट कर देना चाहिए. उसके बाद आपको ऊपर में बताये गए प्रोसेस को फॉलो करते हुवे Digipay Service को लेटेस्ट वर्शन में Download करके Install करना चाहिए. ताकि आप आसानी से बिना प्रॉब्लम के अपने सिस्टम पर डीजीपे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
Digipay Login Kaise Kare ?
- Digipay service को लॉग इन करना बहुत ही आसान है.
- आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Digipay software को ऑप[ओपन करना होगा.
- उससे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर बायोमेट्रिक डिवाइस को कनेक्ट कर लेना होगा.
- अब आप अपना CSC ID को टाइप करके नेक्स्ट प्रोसेस कर सकते हैं.
- आपको लॉग इन के लिए Otp method चुनने के आप्शन मिलता है की आपको मोबाइल पर otp चाहिए या ईमेल पर या दोनों पर.
- आप अपने अनुसार इसे चुन सकते है फिर आपको Otp सबमिट करना होगा उसके बाद आपको आपनो अपना बायोमेट्रिक देना होगा.
- कम्पलीट होते ही आपका Digipay Service login हो जायेगा फिर आप यूज कर सकते हैं
Digipay Otp Login Problem कैसे ठीक करें ?
अगर आप Digipay लॉग इन कर रहे हैं और ओ टी पी नहीं आ रहा है तो आपको थोड़ा देर बाद फिर से कोशीस करना चाहिए लेकिन अगर फिर भी ओ टी पी नहीं प्राप्त हो रहा है तो आप बहुत ही आसानी से CSC App की मदद से Otp के द्वारा लॉग इन कर सकते हैं. अगर आप इस पर विडियो देखना चाहते है तो आपको हमारे AK Online Support, YouTube Channel पर विडियो देख सकते हैं
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Digipay Secure Code Kya Hai ?
- Voter Card Replacement Kaise Kare ?
- Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare ?
- Aadhar Card Download Kaise Kare 2022 ?
- Online Paise Kaise Kamaye ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Digipay Latest Version Kaise Download Kare? |साथ ही Digipay Not Working Problem Solve Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते है की और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.