Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years? | बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनायें ?

Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years
Aadhar-Card-Online-Apply-For-Child-Below-5-Years

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years? साथ ही बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनायें ? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Aadhar Card Online Apply

जैसा की आप सभी को पता है आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट है. आज के टाइम में सभी जगह आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है ऐसे में सभी का Aadhar Card होना बहुत ही जरुरी है. अगर आपके घर में 0 – 5 वर्ष के कम उम्र के बचें है तो आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने घर बैठे ही बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं.

Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years?

आपको बता दूँ की IPPB – Aadhar Service यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा आधार कार्ड अपडेट और चाइल्ड न्यू एनरोलमेंट सेवा चालू किया गया है, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन Aadhar Card बनवाने के लिए आवेदन डे सकते हैं. आवेदन देने के बाद आपके घर में इंडिया पोस्ट के तरफ से वोर्कर आ कर आधार कार्ड बनाया जायेगा. तो क्या है इसका पूरा प्रोसेस यह जाने के लिए निचे स्टेप को फॉलो करें.

बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनायें ?

> इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx लिख कर सर्च कर सकते हैं.

> या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं.

> आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे कुछ इनफार्मेशन टाइप करके सबमिट करना होगा.

> सबसे पहले आपको अपना नाम, पता, पिन कोड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखना होगा.

> उसके बाद आपको IPPB – Aadhar Service के आप्शन पर क्लिक करना होगा.

> अब आपको UIDAI – Child ( 0 – 5 Years ) Aadhar Enrolment को सेलेक्ट करना होगा.

> फिर आपको निचे Request OTP पर क्लिक करना होगा.

> आपको एक OTP प्राप्त होगा उसे सबमिट करके आधार एनरोलमेंट के लिए request दे सकते हैं.

> Request सबमिट होने के बाद आपको एक request number मिलेगा जिससे आप स्टेटस चेक कर सकते हैं.

आपका आवेदन चेक होने के बाद आपके दिते गये एड्रेस पर India Post की तरफ से वोर्कर आएगा फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेगे. उसके बाद आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट कर देगा. फिर 10 – 15 दिने में आपको ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा. अगर आपका आधार नंबर बन जाता है तो फिर आसानी से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?

अगर आप अपना आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो आप यह काम भी अब आसानी से कर सकते हैं. अगर आपका आधार कार्ड के साथ पहले से कोई मोबाइल नंबर लिंक है तो उसमे आप खुद से ऑनलाइन दूसरा नंबर अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको एक नया नंबर लिंक करवाना है तो आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

Link Mobile Number To Aadhar Card Online – 2022 

> इसके लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके IPPB – Aadhar Service के request page पर जा सकते हैं.

> आपके सामने एक फॉर्म मिलेगा उसे ऑनलाइन भर कर सबमिट करना होगा.

> सबसे पहले आपको अपना Name, Address, Pin code, Email और Mobile नंबर टाइप करना होगा.

> अब आपको IPPB – Aadhar Service को select करना होगा.

> फिर आपको UIDAI – Mobile/E-Mail to Aadhar Linking/Update पर क्लिक करना होगा.

> उसके बाद आपको निचे Request otp करना होगा फिर otp सबमिट करना होगा.

> Request सबमिट होने के बाद आपके उस एड्रेस में वर्कर आकर आपका आधार के साथ मोबाइल निम्बर लिंक कर के जायेगा.

> कुछ इस प्रकार से आप अब आसानी से अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं.

अगर आप यह जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो निचे विडियो को देख सकते हैं. जिसमे आपको पूरी जानकारी बताया गया है अगर आपको विडियो पसंद आये तो चैनल को सब्सक्राइब जरुर कर दें.

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  2. पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
  3. वोटर कार्ड रिप्लेसमेंट कैसे करें ?
  4. राशन कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ?
  5. नाम डालकर आधार नंबर कैसे पता करें ?

तो दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया है की Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years? साथ ही बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनायें ? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment