Aadhar supervisor exam online apply kaise kare? | Aadhar supervisor exam questions answers 2022 kaise milega?

Aadhar supervisor exam online apply kaise kare
Aadhar-supervisor-exam-online-apply-kaise-kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar supervisor exam online apply kaise kare? साथ ही Aadhar supervisor exam questions answers 2022 kaise milega? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Aadhar

जैसा की आप सभी को पता है अगर आप आधार सर्विस का काम लेना  चाहते हैं तो  आपके पास  Aadhar supervisor certificate होना चाहिए. तभी आप आधार सेवा केंद्र का काम के सकते हैं. तो अगर आप एक सी एस सी कार्यकर्त्ता है और आपने अपने पंचायत में आधार सर्विस का काम जैसे – Aadhar Enrollment या Aadhar Update करना चाहते है तो आपको NSEIT के द्वारा Aadhar supervisor exam देकर आप Aadhar supervisor certificate प्राप्त आर सकते हैं. तो चलिए जानते है तो आधार Operator या Supervisor के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं .

Aadhar supervisor exam online apply kaise kare?

इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जिसे आप आसानी से आधार सुपरवाइजर एग्केजाम  लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही एग्जाम पास करके अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पट गूगल क्रोम को ओपन करना होगा.
  • अब आपको सर्च में UIDI टाइप करके सर्च करना होगा.
  • या फिर आप यहाँ पर दिया हुवा लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं –  Click here
  • आधार का ऑफिसियल साईट ओपन हो जायेगा फिर आपको Ecosystem के आप्शन पर क्लिक करा होगा.
  • अब Training, Testing & Certification के आप्शन में जाना होगा.
  • फिर आपको Training And Testing Material में जाना होगा उसके बाद आपको पूरा डिटेल्स इलेगा.
  • उसे आप अच्छे से समझ सकते हैं वहां आपको ट्रेनिंग और एग्जाम से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
  • अब आपको निचे कुछ लिंक दिए गए है उसी के माध्यम से आप Aadhar supervisor के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

UIDAI Aadhar Supervisor Exam Registration Kaise Kare?

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर My Aadhaar पोर्टल को लॉग इन करना होगा उसके बाद आपको Offline Aadhaar XML file and share code डाउनलोड करना होगा. अभी Login करने के लिए लिंक क्लिक करें – Click here https://myaadhaar.uidai.gov.in/ अब लॉग इन  बटन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर, काप्त्चा कोड टाइप करके सेंड otp करना होगा. Otp सबमिट करने के बाद आपको Offline e-Kyc के लिए Aadhaar XML file डाउनलोड करना होगा.

Aadhaar XML file Share Code

  • आपको 4 डिजिट का शेयर कोड बनाना होगा फिर आप इसे Aadhaar XML file and share code डाउनलोड कर सकते हैं. ये सब कुछ हो जाने के बाद आपको आगे का यह प्रोसेस करा होगा. आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा या फिर आप Google सर्च में जा के Aadhar Exam. अभी आप इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं – https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action

NSEIT Exam Registration 2022

आपके सामने NSEIT का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा. अब आपको बहुत सारे इनफार्मेशन बताया गया है उसे आप अच्छे से पढ़ सकते हैं. आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए Create New User पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपना आधार का XML file अपलोड करना होगा फिर आपको 4 डिजिट का Share Code टाइप करने के बाद आपको सबमिट करना होगा.

अब आपको आपके आधार के साथ Registered नंबर पर Login ID और Password मिल जायेगा.

NSEIT 

लॉग इन Id Password टाइप करने के बाद आपको अपना Aadhar supervisor Exam के लिए Sit बुक करना होगा. इसके लिए आपको पहले चेक करना होगा की एग्जाम सेंटर कहाँ – कहाँ है  फिर आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा Rs. – 470.82/- उसके बाद आप अपना सिट बुक कर सकते हैं.

Aadhar supervisor Exam के लिए सिट बुक हो जाने के बाद आपको अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करना होगा. फिर एग्जाम डेट के अनुसार आप अपना एग्जाम सेंटर में जा सकते हैं. अब चलिए आपको बताते है की कितना मार्क्स लाना जरुरी है आधार सुपरवाइजर के लिए. आपको इसके लिए कम से कम 55% तक लाना होगा. तभी आपको Aadhar supervisor Exam का certificate मिलेगा. आप कुल 100 मार्क्स का एग्जाम देना होगा जिसमे पास होने के लिए 55% लाना जरुरी होगा.

Note :- अगर किसी कारन से कोई पहला बार में एग्जाम में पास नहीं होता है तो वो दोबारा Aadhar supervisor Exam दे सकता हैं. लेकिन फिर से उनको Exam सेंटर में बेठने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आपको पेमेंट करना होगा.

Aadhar Supervisor Certificate Kaise Download Kare?

  • अगर आप अपना Aadhar supervisor certificate डाउनलोड करना है तो आपको NSEIT के साईट में जाना होगा. फिर अपन आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉग इन करना होगा. Login Link – Click here
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको डैशबोर्ड पर ही Certificate का आप्शन मिल जायेगा उसमे क्लिक करके आप अपना सर्टिफिकेट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar supervisor exam questions answers 2022 kaise milega?

आपको इसी पेज पर निचे डाउनलोड दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से Aadhar supervisor exam questions answers pdf में डाउनलोड कर सकते हैं. Pdf डाउनलोड करने के बाद आप अगर अच्छे से तैयारी करते है तो पहला बार में ही आप आसानी से Aadhar supervisor exam पास कर सकते हैं.

PDF Download Link :- Click here 

अगर आप इस जानकारी को YouTube पर विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो निचे विडियो को देख सकते हैं. अगर आपको विडियो पसंद आये तो लाइक और शेयर जरुर करें.

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 2022 ?
  2. पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
  3. वोटर कार्ड डुप्लीकेट कैसे मिलेगा ?
  4. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  5. इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Aadhar supervisor exam online apply kaise kare? साथ ही  Aadhar supervisor exam questions answers 2022 kaise milega? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment