AI Se Video Editing Kaise Kare? | AI Video Editing in Hindi?

AI Se Video Editing Kaise Kare AI Video Editing in Hindi
AI Se Video Editing Kaise Kare AI Video Editing in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की AI Se Video Editing Kaise Kare? साथ ही AI Video Editing in Hindi? अगर आप एक विडियो क्रिएटर हैं आप अलग – अलग सोशल मीडिया पर विडियो एडिटिंग करके पोस्ट करते हैं ! तो आज का ये पोस्ट में आपको AI यानि ( Artificial Intelligence ) के द्वारा Video Editing कैसे करवा सकते है ! इसके बारे में जानकारी देने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं –

AI क्या होता हैं ?

AI (Artificial Intelligence) का अर्थ है कृत्रिम बुद्धिमत्ता। यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें मशीन और सिस्टम को मानव जैसी बुद्धिमत्ता या सोच के साथ समस्याओं का समाधान करने की क्षमता दी जाती है। आजकल, एआई आपके स्मार्टफोन से लेकर वाहन, वित्तीय और स्वास्थ्य सेवाओं तक कई जगहों पर उपयोग किया जाता है।

AI Se Video Editing Kaise Kare?

आज के समय में लोग समय का बचत करना चाहते है और कम समय में ज्यादा काम करना पसंद करते है, तो आज मैं आपको इस पोस्ट की मदद से बताने वाला हूँ की आप बहुत ही आसानी से कुछ मिनट के अन्दर आप AI की मदद से Video Editing कैसे करवा सकते हैं ! यह काम आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से बहुत ही आसानी से Artificial Intelligence के द्वारा विडियो एडिटिंग कर सकते हैं !

AI Video Editing in Hindi?

इसके लिए आपको निचे कुछ प्रोसेस बताया गया है जहाँ से आप अपनी कोई भी शोर्ट विडियो हो या लॉन्ग विडियो आप आसानी से एक क्लिक में एडिटिंग करवा सकते हैं ! तो चलिए जानते है की Facebook, Instagram, YouTube या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए विडियो एडिटिंग कैसे कर सकते हैं AI की मदद से –

  • इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर Google chrome को ओपन कर सकते हैं !
  • अब आप सर्च बार में AI Video Editing Website लिख कर सर्च कर सकते हैं !
  • आपके सामने बहुत सारा वेबसाइट आएगा जिसमे आप सबसे ऊपर वाला साईट पे जा सकते है !
  • अब आपको अपने जीमेल अकाउंट की मदद से एक अकाउंट क्रिएट कर लेना होगा उस साईट पर !
  • फिर आप Create Video में जा के अपना विडियो को अपलोड कर सकते हैं !
  • उसके बाद आपको उस AI Website पर बताये गए तरीके के अनुसार अपनी विडियो को एडिटिंग करवा सकते हैं !
  • कुछ मिनट के अन्दर में ही आपका विडियो एडिट होकर तैयार हो जायेगा !
  • उसके बाद आप उसे सेव करके आसानी से अपने सोशल अकाउंट में अपलोड कर सकते हैं !

AI (Artificial Intelligence) – Video Editing 

इससे आप विडियो एडिटिंग के अलवा आप और भी काम में यूज कर सकते हैं ! अगर आप विडियो एडिटिंग करते है तो आपको उसे समय का बचत हो जायेगा फिर आपको उस विडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक, कट करना हो या फिर साउंड को इम्प्रौव करना हो तो वो सारे काम आप AI विडियो एडिटिंग से करवा सकते हैं !

अगर आपको AI Video Editing से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारे AK Online Support YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं ! वहां आपको और भी टिप्स एंड ट्रिक्स दिया जाता हैं !

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube से पैसे कैसे कमायें ?
  2. Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
  3. Game खेलकर पैसे कैसे कमायें ?
  4. मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?
  5. Internet डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की AI Se Video Editing Kaise Kare? साथ ही  AI Video Editing in Hindi? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. Thanks for Visiting.

Leave a Comment