Angel one me sip edit kaise kare – Step by step Guide

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Angel one me sip edit kaise kare – Step by step Guide अगर आप Sip अमाउंट को घटा या बढ़ाना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Angel one me sip edit kaise kare

जैसा की आप सभी को पता है आज के समय में SIP (Systematic Investment Plan) सबसे ज्यादा निवेश विकल्पों में से एक है. जिसमे आप रेगुलर इन्वेर्स्मेंट कर सकते है और अच्छा खाशा return मिल सकता है. Angel one एक बहुत ही पोपुलर ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म है आपको इसमें Sip मैनेज और एडिट करने का आप्शन देता है.

अगर आपने Angel one में Sip स्टार्ट कर दिया है और आप उसमे एडिट या अपडेट करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया हूँ. ताकि आप आसानी से अपना Sip investment को edit कर सकते है.

Angel one me sip edit kaise kare - Step by step Guide

Angel One Me SIP Edit Karne Ka Tarika

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर Angel one एप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा.
  • अब आपको एप को ओपन करना होगा उसमे बाद आपको अपना अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • फिर आपको एप में ही Mutual Funds का आप्शन दिखाई देगा उस आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको एप में निचे SIPs का एक आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
  • आपने जिस भी Funds में Investment किया है उसका आपको डिटेल्स दिखेगा.
  • आप जिस Sip को Edit या Change Amount करना चाहते है उस पर क्लिक कर सकते है.
  • अब आपको निचे Change Amount / Date का आप्शन मिल जायेगा.
  • जैसे ही आप उसमे क्लिक करते है फिर आपको अमाउंट चंगे और डेट को चेंज का आप्शन में जा के चेंज कर सकते है.
  • Change करके के बाद आप निचे Update बटन पर क्लिक कर सकते है.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से Sip को एडिट कर सकते है.

जब आपका Angel one में Sip edit हो जाता है तो आपको आपने ईमेल में कन्फर्म का ईमेल आ जाता है. अगर आप इस जानकरी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो निचे आपको विडियो का लिंक दिया गया है. आप उस विडियो को देख कर सारा चीज स्टेप बाय स्टेप सिख सकते है.

अगर आपको Sip से जुड़ी जानकरी चाहिए तो आप मुझे इस पोस्ट में कमेंट कर सकते है, आपको उस टॉपिक पर जरुर रिप्लाई दिया जायेगा. Regular अपडेट के लिए आप – www.akonlinesupport.com को विजिट करते रहें.

विडियो देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका ?
  2. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Angel one me sip edit kaise kare – Step by step Guide अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment