नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Ghibli Style Image Kaise Banaye – Step by Step Guide. अगर आप यह जानना चाहते है की बिलकुल फ्री में Ghibli art style image कैसे बनायें तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Ghibli Style Image Kaise Banaye
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है सोशल मीडिया जैसे Instagram, Facebook और Twitter पर Ghibli Art Style Image बहुत ही तेजी से Viral चल रहा है. अगर आप बी इस Trend को फॉलो करना चाहते है और अपने या अपने फ्रेंड का ghibli art style image बनवाना चाहते है.
तो आज का इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है और साथ में विडियो के मध्यम से भी दिखाया गया है की आप बहुत ही आसानी से बिलकुल फ्री में Ghibli Style Image बना सकते है.
Ghibli Art Style Image बनाना सीखें –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Chatgpt app को इनस्टॉल कर सकते है.
- उसके बाद आप एप को ओपन कर सकते है फिर जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर सकते है.
- अब आपको चैट के आप्शन में जाना है और कुछ भी Hi या Hello टाइप करके सेंड करना है.
- आपको रिप्लाई मिलेगा उसके बाद आप Ghibli art style में image को convert करने के लिए बोल सकते है.
- जब आपको रिप्लाई मिल जाता है की आपको कौन सा image को ghibli style में convert करना है
- फिर आप निचे एक आइकॉन पर क्लिक करकर अपने फ़ोन गैलरी से वो image सेलेक्ट करके भेज सकते है.
- उसके बाद कुछ समय लगता है प्रोसेस होने में उसके बाद आपका GHIBLI STYLE इमेज रेडी हो जायेगा.
- अब आप आसानी से डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ghibli art image को डाउनलोड कर सकते है.
कुछ इस प्रकार से आप बिलकुल फ्री में ऑनलाइन Chatgpt की मदद से डेली 3 ghibli art style में image बनवा सकते है. इस जानकरी को आप विडियो के मध्यम से देख सकते है. इसके लिए आपको निचे विडियो का लिंक दिया गया है आप उस विडियो को देख सकते है और रपने लिए इमेज बनवा सकते है.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Ghibli Style Image Kaise Banaye – Step by Step Guide अगर आपको आज का यह जानकरी पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट में जरुर बताएं. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.