Apps Update Kaise Karen? | Apps Update Karne Se Kya Hota Hai?

Apps Update Kaise Karen?
Apps Update Kaise Karen?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Apps Update Kaise Karen? साथ में Apps Update Karne Se Kya Hota Hai? अगर आप एक स्मार्ट फोन यूजर्स हैं और प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल करते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Apps Update in Hindi

जैसा की आपको पता हैं अगर आप के पास एक स्मार्ट फोन हैं तो उस फोन में बहुत सारे Apps installed हैं तभी आप अपने फोन से बहुत सारे काम हो आसानी से कर पाते हैं, केलिन क्या आपको पता हैं Google play store से जब हम अपने मोबाइल के लिये Applications Install करते हैं तो बाद में उस App का New Version आता हैं और उस App को Update करना पड़ता हैं. तो आखिर हमें एप को अपडेट कियों करना चाहिए App update करने से क्या फायदा होता हैं तो चलिए आज जानते हैं – Apps Update Kaise Karen?

Apps Update Kaise Karen?

सबसे पहले हम ये जानते हैं की Google play store से हम अपने Mobile phone के Apps को Update कैसे कर सकते हैं. फिर हम जानेंगे की Apps को अपडेट करके से क्या होता हैं –

Apne Apps Ko Update Kaise Kare?

  • सबसे पहले आपको अपने Smart phone पर Google play store में जा सकते हैं.
  • उसके बाद आपको राईट साइड ऊपर से प्रोफाइल में क्लिक करना हैं.
  • अब आपको Manage apps & Device के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको निचे Updates available के आप्शन में See details पर क्लिक करना होगा.
  • वहां पर आपको वो सारे Apps देखेंगे जो आपने इनस्टॉल करके अपने फोन में रखा हैं.
  • राईट साइड में आपको update का बटन दिखेगा उस पर आप क्लिक कर सकते हैं.
  • अब आपका मोबाइल पर App update होना स्टार्ट हो जायेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल के सारे apps को अपडेट कर सकते हैं.

  Apps Update Karne Se Kya Hota Hai?

आपको बता दूँ की मोबाइल पर Apps को Update करना बहुत ही जरुरी होता हैं, इसीलिए हमें अपने मोबाइल को अपडेट करने के साथ साथ जितने भी इनस्टॉल apps हैं उनको भी अपडेट करते रहना चाहिए. अगर हम लगातार एप को अपडेट करते हैं तो जो भी नये features आते अहिं एप पर वो हमें मिलता हैं. साथ में किसी भी तरह का App में प्रॉब्लम होता हैं तो वो अपडेट करने के बाद ठीक हो जाता हैं. आपके मोबाइल फोन में App working fine हो जायेगा. जिस भी कंपनी का app कोटा हैं वो हमेसा चाहता हैं की अपने Apps यूजर्स के लिये एप को सभी से बना सके और feature भी अच्छा हो इसलिए अपडेट आते रहते हैं.

Auto Update App कैसे बंद करें?

वैसे तो आप अपने मोबाइल पर ऑटो अपडेट एप को चालू रख सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने मोबाइल फोन के डाटा बैलेंस से ही इंटरनेट एक्सेस करते हैं तो auto update app को बंद रकने में ही आपको फ़ायदा होगा. क्योंकि इसमें आपका डाटा का बचत होगा फिर जब आपको लगता हैं की आपको Mobile पर apps को update करना चाहिए तब आप उसे खुद से Update button में जा कर apps update कर सकते हैं.

how To Stop – Auto Update Apps

  1. इसके लिए आपको अपने Google play store में जाना होगा.
  2. फिर आपको राईट साइड में प्रोफाइल के आप्शन में क्लिक करना होगा.
  3. अब आपको निचे Settings पर क्लिक करना होगा.
  4. आपके सामने Network preferences का आप्शन दिखेगा उस पर जाना होगा.
  5. उसके बाद आपको Auto-update apps का आप्शन में जाना होगा.
  6. फिर आप निचे Don’t auto-update apps पर क्लिक कर निचे Done कर दीजिये.
  7. आपका mobile से apps ऑटो-अपडेट बंद हो जायेगा फिर अपने आप Apps update नहीं होगा.

विडियो जरुर देखें –

Google Play Store App Settings | गूगल प्ले स्टोर सेटिंग्स कैसे करें ?

इसे भी पढ़ें – 

  1. Mobile hack hone se kaise bachayen?
  2. Internet data balance kaise bachayen?
  3. Internet ka speed kaise check karen?
  4. Youtube se paise kaise kamayen?
  5. Fraud hone se kaise bachen?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Apps Update Kaise Karen? साथ में Apps Update Karne Se Kya Hota Hai? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment