Best Thumbnail Maker App? | YouTube Thumbnail Banane Ka Best App?

Best Thumbnail Maker App
Best-Thumbnail-Maker-App

नमस्कार दोस्तों, मैं हूँ सुभाष और आप सभी का स्वागत करता हूँ आज की इस ब्लॉग पोस्ट में दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ की Best Thumbnail Maker App? साथ ही  YouTube Thumbnail Banane Ka Best App? के बारे में तो अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Thumbnail Maker

अगर आप एक विडियो क्रिएटर हैं तो आपको अच्छे से पता है की Thumbnail क्या होता हैं ? फिर भी आपको बता दूँ की YouTube विडियो को जब हम पोस्ट करते हैं तो उस विडियो के अनुसार एक फोटो बनाते हैं और उस विडियो में थंबनेल के रूप में Viewers को दिखाई देता हैं. तो आज मैं आपको बहुत ही जबरदस्त Thumbnail Maker App के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. जिस ऐप की मदद से आप आसानी से अपने YouTube Video के लिए Best High Quality Thumbnail बना सकते हैं.

Table of Contents

Best Thumbnail Maker App?

Google play store पर आपको बहुत सारे Thumbnail Maker Apps मिल जाते हैं. लेकिन आज आपको इस पोस्ट में 2 पोपुलर ऐप के बारे में बताऊंगा जिसे आप डाउनलोड करके बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं और YouTube thumbnail बना सकते हैं.

Pixellab App

  • दोस्तों पिक्सेल्लब एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है.
  • इसे आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • यह ऐप बिलकुल फ्री है अभी इसे इनस्टॉल कर सकते हैं  डाउनलोड लिंक दिया गया हैं – Click here
  • Pixellab app पर आपको बहुत सारे features मिलते है.
  • जिससे आप अपने विडियो का थंबनेल बनने के लिए यूज कर सकते है.
  • इस ऐप से आप आसानी से थंबनेल बना सकते हैं.
  • साथ ही आपको photo एडिटिंग करना हो या logo, banner बनाना हो सब काम कर सकते हैं.

Pixellab App कैसे यूज करते हैं ? इस एप से Thumbnail कैसे बनाते हैं यह जानने के लिए निचे विडियो देख सकते हैं. विडियो में आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है. जिसे आप देख कर सिख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें –

YouTube Thumbnail Banane Ka Best App?

जैसा की आपको बताया गया की 2 Best Thumbnail Maker Apps के बारे में बताऊंगा तो वो दूसरा ऐप हैं –  Canva यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही बहुत ही मजेदार thumbnail बना सकते हैं इतना ही नहीं इस ऐप से आप और भी बहुत सारे कामों के लिए photo एडिटिंग या designing का काम कर सकते हैं.

Canva App

  • इसे इनस्टॉल करने के लिए आप Google play store में जा सकते हैं.
  • सर्च करने के बाद आपको यह ऐप मिल जायेगा डाउनलोड करने के बाद आसानी से यूज कर सकते हैं.
  • इस ऐप में आपको कुछ feature premium मिलता है जिसे आप लेना चाहेंगे तो आपको और भी features यूज करने को मिलेगा.
  • बाकि इस ऐप से आप बिना किसी चार्ज डे कर भी बहुत कुछ एडिटिंग कर सकते हैं.
  • कैनवा ऐप से थंबनेल कैसे नानाते हैं यह जानने के लिए हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं.
  • वहां आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया गया है जिससे आप आसानी से सिख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – 

  1. Youtube se paisa kab or kaise mila hai?
  2. Online paise kaise kamaye?
  3. Online fraud se kaise bachen?
  4. Mobile hack hone se kaise bachayen?
  5. Google meet kaise use kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Best Thumbnail Maker App? साथ ही  YouTube Thumbnail Banane Ka Best App? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment