नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Call Waiting Service Kya Hai? साथ ही Call Waiting Service Kaise Enable Kare? अगर आप जानना चाहते हैं की कॉल वेटिंग सर्विस क्या है ? कॉल वेटिंग सर्विस को हम कैसे उपयोग कर सकते हैं? तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
Call Waiting Service Kya Hai?
कॉल वेटिंग सर्विस का मतलब होता है, कॉल पर प्रतीक्षा करना मान लीजिए अगर आप किसी को मोबाइल फोन से कॉल कर रहे हैं, और वह व्यक्ति किसी से बात कर रहा है कॉल पे तो इसमें आपको प्रतीक्षा करने के लिए कहां जाएगा. जिसने उसको पता चलेगा कि कोई व्यक्ति उनके पास को फोन कॉल किया है. तो इसी प्रोसेस को चालू रखना ही Call Waiting Service कह सकते हैं.
Call Waiting Service – Mobile phone के सभी डिवाइस में आप्शन पाया जाता है, यह कॉल वेटिंग सर्विस एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्विस है जिससे लोगों की Phone call करते टाइम बहुत ही हेल्प होता है. जिससे पता चलता है की वो किसी से बात कर रहे है ताकि उनको कोई डिस्टर्ब न करे. इसके अलावा वो व्यक्ति भी उनको दुबारा कॉल कर सके तो कॉल वेटिंग सर्विस सभी मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बहुत ही जरुरी feature माना जा सकता है.
Call Waiting Service Kaise Enable Kare?
कॉल वेटिंग सर्विस को कैसे चालू करें ? यह सर्विस को हम अपने मोबाइल फ़ोन पर दो तरीकों से चालू कर सकते हैं. यह दोनों सर्विस बहुत ही आसान है और एंड्राइड फोन हो नार्मल फोन हो दोनों में आसानी से call waiting service को चालू किया जा सकता हैं.
कॉल वेटिंग सर्विस कैसे चालू करें ?
सबसे पहले मोबाइल पर कॉल सेटिंग की मदद से कॉल वेटिंग सर्विस को चालू करना सीख सकते है, फिर आप कोड की मदद से भी इस सर्विस को चालू कर सकते हैं इसकी जानकारी आपको निचे बताई गयी हैं –
How to Enable Call Waiting Service
- इसके लिए आप अपने Mobile phone के Setting वाले आप्शन में जा सकते हैं.
- अब आपको Mobile Network के आप्शन में जाना होगा.
- आपको ऊपर में एक सर्च आप्शन मिलता है वहां भी कॉल वेटिंग सर्विस या कॉल सेटिंग टाइप कर सकते हैं.
- अब आपके पर Oppo reno 7pro मोबाइल है तो इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- नेटवर्क सेटिंग में जाने के बाद आपको निचे Call Settings का Option देखने को मिलता है उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आप Advanced Settings के आप्शन में क्लिक कर सकते है फिर Additional settings पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको Sim Select करना होगा किस सिम से आप Call Waiting Service को चालू करना चाहते है.
- उसके बाद आप आसानी से अपने मोबाइल पर कॉल वेटिंग सर्विस को चालू कर सकते हैं.
- यह बहुत ही आसान सा प्रोसेस है जिससे आप अपने मोबाइल से कॉल वेटिंग सर्विस को कभी भी Enable कर सकते है.
Call waiting activate code –
अगर आप किसी भी ऑपरेटर का Sim card यूज कर रहे है, और आप एक दम आसानी से अपने नंबर पर Call waiting service को चालू करना चाहते है तो यह कोड आप यूज कर सकते हैं.
- मोबाइल फोन के Dialer आप्शन में जा सकते है फिर आप ( *43# ) टाइप करके कॉल बटन दबा सकते हैं.
- इससे तुरंत आपके उस मोबाइल नंबर पर call waiting service चालू हो जायेगा.
- कुछ इस प्रकार से आप अपने मोबाइल पर आसानी से इस कोड की मदद से यह सर्विस को चालू कर सकते हैं.
Call Waiting Service Band Kaise Kare?
यह सर्विस को आप बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं, आपको ऊपर में Call waiting service को चालू करने का तरीका बताया गया है ठीक उसे प्रोसेस को फॉलो करते हुवे आप कॉल वैटिंग सर्विस को बंद कर सकते हैं.
इसके अलवा आप अगर कोड की सहायता से बंद करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के Dialer में जा सकते है. फिर आपको ( #43# ) टाइप करके के बाद कॉल बटन दबाना है. उसके बाद तुरंत ही आपके उस नंबर से कॉल वेटिंग सर्विस बंद हो जायेगा.
दोस्तों अगर आप इस जानकरी को YouTube पर विडियो की माध्यम से देखना चाहते है तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां आपको बहुत ही बिस्तर से सेटप बाय स्टेप दिखाया गया हैं. साथ ही आपको और भी बहुत सारी मोबाइल से जुड़ी Tips and Tricks सिखने को मिलेगी.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- मोबाइल पर इंटरनेट डाटा कैसे बचायें?
- Internet Speed कैसे चेक करें?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें?
- अपने पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें?
- गेम खेल कर पैसे कौसे कमायें?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया है की Call Waiting Service Kya Hai? साथ ही Call Waiting Service Kaise Enable Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आपको दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
अगर आपको Mobile, Apps, Online Earning, Tips & Tricks से जुड़ी बहुत सारी जानकारी चाहिए तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को इसी तरह विजिट करते रहें, ताकि आपको आगे बहुत कुछ सीखने को मिलता रहे.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू मजेदार Topic के साथ. Thanks for Visiting.